×

DU: यूजी-पीजी के एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी, 19 से परीक्षा शुरू

By
Published on: 20 May 2016 12:06 PM GMT
DU: यूजी-पीजी के एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी, 19 से परीक्षा शुरू
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एजुकेशनल सेशन 2016-17 के अंतर्गत होने वाले अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) स्तर के एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल फाइनल कर दिया गया है।

19 जून से शुरू होंगे एग्जाम

-दोनों ही स्तर की प्रवेश परीक्षाएं 19 जून से शुरू होंगी और 23 जून तक चलेंगी।

-यूजी के 8 कोर्सेज और पीजी के 50 से अधिक कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

-यूजी स्तर के उन्हीं कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिनमें दाखिले प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होने हैं।

शहर के बाहर होंगी परीक्षा

-डीयू ने पहली बार यूजी और पीजी के एंट्रेंस एग्जाम दिल्ली से बाहर के शहरों में भी परीक्षा आयोजन करने का निर्णय लिया है।

-इनमें बेंगलूरु, जम्मू, कोलकाता, नागपुर व वाराणसी के नाम शामिल हैं।

-अभी तक प्रशासन की ओर से प्रवेश परीक्षा का शेड्यल फाइनल नहीं किया गया था, लेकिन अब उसे फाइनल कर दिया गया है।

कब होंगे एंट्रेंस एग्जाम?

-इसी दिन बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा शाम 4 से 6 बजे तक होगी।

-बीएलएड के लिए एंट्रेंस एग्जाम 20 जून को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक।

-बीएमएस, बीबीएएफआईए, बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स के लिए प्रवेश परीक्षा शाम 4 से 6 बजे तक होगी।

-बीए ऑनर्स ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस के लिए परीक्षा 23 जून को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी।

-इसी दिन बीटेक आईटी एंड मल्टीमीडिया इनोवेशेन की प्रवेश परीक्षा शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगी।

-एमए (पीजी) स्तर की परीक्षाओं के शेड्यूल की जानकारी डीयू की वेबसाइट से मिल जाएगी।

-बीए ऑनर्स मल्टीमीडिया एंड मॉस कम्यूनिकेशन और बीएड स्पेशल एजुकेशन कोर्स की प्रवेश परीक्षा 19 जून को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगी।

Next Story