यूपी बोर्ड इप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आज ही करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

UP Board Compartment Exam 2025: एक विषय में फेल हुए यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए इप्रूवमेंट परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है।

Sonal Verma
Published on: 9 Jun 2025 6:31 PM IST
यूपी बोर्ड  इप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आज ही करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख
X

UP Board Compartment Exam 2025 Last Date: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए इप्रूवमेंट परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए बस थौड़ा ही समय बचा है। यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है इसलिए छात्रों को सुझाव दिया जाता है कि वे जल्द से जल्द आवेदन करे लें। इप्रूवमेंट परीक्षा माध्यम से एक विषय में फेल हुए अभ्यर्थी को पास होने का मौका मिलेगा। हाईस्कूल इंप्रूवमेंट के लिए एक विषय में फेल छात्र व कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए दो विषयों में फेल छात्र किसी एक विषय के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा शुल्क 256.50 रुपये जमा करना होगा।


12वीं के छात्र इस प्रकार दे सकेंगे परीक्षा

मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग के परीक्षार्थी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए किसी एक विषय में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि भाग एक और भाग दो में निर्धारित विषयों में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकते हैं। बात करें व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय की तो किसी एक प्रश्नपत्र में फेल परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके लिए परीक्षा शुल्क 306 रुपये देना होगा।

ऐसे पूरा होगा आवेदन

यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए इप्रूवमेंट परीक्षा में आवेदम करने के लिए उन्हें पहले आवेदन शुल्क को चालान के माध्यम से कोषागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद के मानक मद में जमा करना होगा। इसके बाद जमा शुल्क के चालान की मूल प्रति हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति को लगाना होगा। इसके बाद आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि 10 जून से तीन दिनों के अंदर जमा करना होगा।


आवेदन करते समये इन बातों का रखें ध्यान

हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिखित व प्रयोगात्मक प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिखित व प्रयोगात्मक दोनों भागों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को दोनों भागों की परीक्षा में शामिल होना होगा। साथ ही किसी विषय के दोनों में से किसी एक भाग में फेल व दूसरे भाग में पास परीक्षार्थी केवल फेल वाले भाग में शामिल हो सकते हैं। छात्र चाहें तो सहमति से दोनों भागों में शामिल हो सकते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story