×

UPJN ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर पद के लिए परीक्षा की 'ANSWER KEY' जारी

उत्तर प्रदेश जल निगम (UPJN) ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर पद के लिए परीक्षा की 'आंसर-की' जारी की है। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 9 और 10 मार्च, 2017 को आयोजित हुई थी। यूपीजेएन ने दिसंबर, 2016 में 306 रुटीन क्लर्क और 77 स्टेनोग्राफर के खाली पदों के लिए भर्तियां निकाली थी। यूपीजे की ऑफिशियल वेबसाइट http://upjn.org/ पर जाकर कैंडिडेट्स अपने आंसर चैक कर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 23 March 2017 1:14 PM GMT
UPJN ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर पद के लिए परीक्षा की ANSWER KEY जारी
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश जल निगम (UPJN) ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर पद के लिए परीक्षा की 'आंसर-की' जारी की है। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 9 और 10 मार्च, 2017 को आयोजित हुई थी।

यूपीजेएन ने दिसंबर, 2016 में 306 रुटीन क्लर्क और 77 स्टेनोग्राफर के खाली पदों के लिए भर्तियां निकाली थी। यूपीजेएन की ऑफिशियल वेबसाइट https://upjn.org/ पर जाकर कैंडिडेट्स अपने आंसर चैक कर सकते हैं।

ऐसे देखें 'आंसर-की'

-यूपीजेएन की ऑफिशियल वेबसाइट https://upjn.org/ पर जाएं।

-वहां के होमपेज पर For Routine Grade Clerk and Stenographer Grade-iv Respone Sheet / Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।

-नई विंडो खुलने के बाद अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन कर सकते है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story