×

UP PGT Exam 2025: यूपी पीजीटी अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर, फिर टल गयी परीक्षा

UP PGT Exam 2025: यूपी पीजीटी परीक्षा 18 व 19 जून को आयोजित होने वाली थी लेकिन अब इस परीक्षा को तीसरी बार स्थगित कर दिया गया है।

Sonal Verma
Published on: 10 Jun 2025 6:48 PM IST (Updated on: 10 Jun 2025 7:00 PM IST)
UP PGT Exam 2025
X

UP PGT Exam 2025

UP PGT Exam 2025: यूपी पीजीटी परीक्षा की तैयारी कर में लगे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने तीसरी बार प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा-2022 स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 18 व 19 जून को प्रस्तावित थी। जिसे एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों में आयोग के इस फैसले को लेकर आक्रोश है। आयोग के प्रभारी सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है लेकिन नई परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए 18 व 19 जून को होने वाली परीक्षा एक बार फिर से टल गयी हैं। इससे पहले भी ये परीक्षा दो बार स्थगित हो चुकी है। यूपी पीजीटी की परीक्षा का आयोजन किसी न किसी कारणवश नहीं हो पा रहा है। पहले ये परीक्षा 11व 12 अप्रैल को होनी थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया,फिर नई तिथि 20 व 21 जून घोषित की गई थी और बाद में 18 व 19 जून को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था।

2022 में आया था भर्ती का विज्ञापन

आपको जानकर हैरानी होगी कि 2022 में इस भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये थे। लेकिन अभी तक इसकी परीक्षा नहीं हो पायी है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 पदों पर भर्ती के लिए नौ जून, 2022 को विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि नौ जुलाई, 2022 थी, लेकिन बाद में इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा कर 16 जुलाई, 2022 तक कर दिया गया था।


अब परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया को पूरा हुए तीन साल होने जा रहे हैं, लेकिन अब तक दोनों परीक्षाएं नहीं कराई जा सकी हैं। पीजीटी परीक्षा पहले 11 व 12 अप्रैल, 2025 को निर्धारित थी, जिसे स्थगित कर नई तिथि 20 व 21 जून घोषित की गई थी और बाद में 18 व 19 जून को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया।


परीक्षा में महज नौ दिन शेष रह गए हैं और एक बार फिर तीसरी बार यह परीक्षा टलने के आसार हैं। और आयोग ने अब तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किए हैं। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को आयोग की बैठक में परीक्षा कराने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।

अभ्यर्थियों को होती है परेशानी

2022 में मांगे गये आवेदनों के लिए 2025 तक भी परीक्षा का आयोजन न करा पाना शिक्षा सेवा चयन आयोग की एक बड़ी नाकामी है। ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के इंतजार में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता। उनके करियर का पीक टाइम बस परीक्षा के इंतजार में निकल जाता है और इतने प्रयासों के बावजूद प्रशासन की लापरवही के चलते नौकर न मिलने से अभ्यर्थी मानसिक तौर पर भी हतास होते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story