×

इस दिन जारी हो सकता है UPSC CSE प्रिलिम्स 2025 का रिजल्ट, सिर्फ यहां करें चेक

UPSC CSE Prelims 2025 Result Date: UPSC CSE प्रिलिम्स 2025 का रिजल्ट इसी महिने जारी हो सकता है। आइये जाने किस डेट पर आयेगा रिजल्ट

Sonal Verma
Published on: 9 Jun 2025 1:20 PM IST
इस दिन जारी हो सकता है UPSC CSE प्रिलिम्स 2025 का रिजल्ट, सिर्फ यहां करें चेक
X

UPSC CSE Prelims 2025 Result Expected Date: UPSC CSE प्रिलिम्स 2025 का रिजल्ट कब आयेगा। जल्द ही अभ्यर्थियों को इस सवाल का जवाब मिलने वाला है। संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2025 का परीणाम(UPSC CSE Prelims 2025 Result Date Out) जारी करने वाला है। ये परीक्षा 25 मई को आयोजित कराई गयी थी। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई थी जिसमें सामान्य आध्यन पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक और सिविल सेवा योग्यता परीक्षा(CSAT) दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चला था। पिछले साल इसका परिणाम परीक्षा के 15 दिन बाद जारी किया गया था। इसी आधार पर ये उम्मीद है कि इस साल परीक्षा का परिणाम 16 जून तक आ सकता है।हालांकि अभी तक आयोग ने परीणाम जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है।

UPSC सिविल सेवा का रिजल्ट PDF(UPSC CSE Prelims 2025 Result PDF Download Online) पीडिएफ फॉर्मेट में जारी होगा।इस इस PDF में केवल उन उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे जो मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए योग्य पाए गए हैं. यह PDF आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध होगी, जहां से उम्मीदवार इसे देख और डाउनलोड कर सकते हैं।


ये हो सकता है कट-ऑफ(UPSC CSE 2025 Prelims Expected Cut-Off)

पिछले साल प्रीलिम्स की कट-ऑफ मे सभी श्रेणियों में बढ़ोतरी देखी गई थी। सामान्य वर्ग (General category) की कट-ऑफ 87.98 अंक रही थी, जबकि OBC वर्ग के लिए 87.28 और EWS श्रेणी के लिए 85.92 अंक की कट-ऑफ दर्ज की गई थी। यह पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा अधिक था, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि परीक्षा का स्तर थोड़ा आसान था या अधिक उम्मीदवारों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इस साल की कट-ऑफ भी इसी आधार पर हो सकती है।


ऐसे चेक करें परिणाम(How to Download UPSC CSE 2025 Prelims Result)

-स्टेप 1- UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं

-स्टेप 2- होमपेज पर “UPSC CSE Prelims 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें

-स्टेप 3- एक PDF खुलेगी जिसमें सफल उम्मीदवारों की रोल नंबर लिस्ट होगी

-स्टेप 4- कंप्यूटर में Ctrl+F दबाएं या मोबाइल में सर्च फीचर का उपयोग कर अपना रोल नंबर खोजें

-स्टेप 5- PDF को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सेव रखें

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story