×

UPSC एग्जाम में 11 लाख से अधिक कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड, 7 अगस्त को परीक्षा

लगभग 50 प्रतिशत पंजीकृत अभ्यर्थी 1000 पोस्ट के लिए three-tier examination में बैठेंगे। जिसमें से 6 लाख कैंडिडेट्स 19 ग्रुप ए सर्विसेज के लिए परीक्षा देंगे। इस सर्विसेज के अंतर्गत आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और 5 ग्रुप बी सर्विसेज शामिल है। प्रीलिम्स एग्जाम भारतीय वन सेवा उम्मीदवारों के लिए कॉमन टेस्ट का आयोजन भी करेगा।

priyankajoshi
Published on: 6 Aug 2016 1:07 PM GMT
UPSC एग्जाम में 11 लाख से अधिक कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड, 7 अगस्त को परीक्षा
X

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सर्विसेज एग्जाम का आयोजन(प्रीलिम्स) 7 अगस्त को होगा। इस परीक्षा में 11 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हैं। सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2016, रविवार को देश के 70 से अधिक शहरों में होगी।

1000 पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम

-लगभग 50 प्रतिशत पंजीकृत अभ्यर्थी 1000 पोस्ट के लिए three-tier examination में बैठेंगे।

-इसमें से 6 लाख कैंडिडेट्स 19 ग्रुप ए सर्विसेज के लिए परीक्षा देंगे।

-इस सर्विसेज के अंतर्गत आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और 5 ग्रुप बी सर्विसेज शामिल है।

-प्रीलिम्स एग्जाम भारतीय वन सेवा उम्मीदवारों के लिए कॉमन टेस्ट का आयोजन भी करेगा।

अक्टूबर में आएगा प्रीलिम्स रीजल्ट

-सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा में लगभग 15 हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

-प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अक्टूबर में आने की संभावना है।

-तीसरी प्रक्रिया में पर्सनेलिटी टेस्ट होगा। इसमें तीन हजार से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

-मेंस परीक्षा दिसंबर में होगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story