×

उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

By
Published on: 25 May 2016 10:53 AM GMT
उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
X

रामनगर: उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 25 मई को घोषित हुआ। बोर्ड सभापति आरके कुंवर ने रिजल्ट जारी किए।

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in, www.uaresults.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें कि साल 2016 में हाईस्कूल में 1,67,022 और इंटरमीडिएट में 1,35,650 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।

लड़कियों ने मारी बाजी

-10वीं और 12वीं दोनों में ही लड़कियों ने टॉप किया है।

-12वीं में हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल कॉलेज की छात्रा प्रियंका भट्ट ने टॉप किया।

-प्रियंका ने 97 % अंक हासिल किए।

-हाईस्कूल में एमपी इंटर कॉलेज रामनगर की प्रशंसा पोखरियाल ने बाजी मारी।

-प्रशंसा को 97% अंक मिले। खास बात ये है कि दोनों ही टॉपर नैनीताल जिले की हैं।

12वीं का परिणाम 78.41%

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर व बोर्ड सचिव आरडी शर्मा ने बुधवार को रामनगर बोर्ड कार्यालय में परिणाम जारी करते हुए बताया कि इस बार 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 78.41 प्रतिशत रहा। इसमें 73.55 प्रतिशत छात्र और 83.14 प्रतिशत छात्राएं सफल रहे। जिलों में इंटर में बागेश्वर जिला अव्वल रहा। 12वीं में दूसरा स्थान नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर की पीपीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज की विजयलक्ष्मी गोस्वामी ने 94.20 और तीसरा स्थान चमोली की एवीएमआईसी गोपेश्पर की कुमारी रीना 93.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

10वीं का परिणाम 73.47 %

वहीं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 73.47 प्रतिशत रहा। इसमं. 76.54 प्रतिशत छात्राएं सफल रही और 70.48 प्रतिशत रहा। जिलों में 10वीं में रुद्रप्रयाग जिला अव्वल रहा।

Next Story