TRENDING TAGS :
‘तनु-नाना’ विवाद पर एक्टर पुलकित सम्राट ने बॉलीवुड को लिखा ओपन लेटर, कही ये बड़ी बात
मुम्बई: तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच आरोप –प्रत्यारोप को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे बॉलीवुड की नजरें इस प्रकरण पर है। रोज कोई न कोई एक्टर और एक्ट्रेस आगे आकर इस पर अपनी राय रख रहे है। वहीं कुछ ऐसे भी जो खुलकर समर्थन या विरोध कर रहे है। इस कड़ी में अगला नाम एक्टर पुलकित सम्राट का भी जुड़ गया है। पुलकित ने बॉलीवुड से जुड़े लोगों को एक खुला खत लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि दोनों में जो सही हो बॉलीवुड के लोग उसके पक्ष में जरुर खड़े हो।
पुलकित ने लेटर में लिखी है ये बातें
एक्टर पुलकित सम्राट ने लेटर में लिखा है, बॉलीवुड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं भी बिना भेदभाव के पूरी आजादी के साथ सभी को समान मानते हुए तनु श्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर अपनी राय सभी के सामने रखूं।
उन्होंने कहा कि जब मुझें भी मीडिया के माध्यम से तनुश्री दत्ता की तरफ से नाना पाटेकर पर लगाये गये आरोपों के बारे में पता कला तब मैंने भी उससे वहीं सवाल पूछा कि वह इतने दिनों तक चुप क्यों बैठी रही। उसने इतने देर बाद नाना पर इस तरह के क्यों आरोप लगाये। जिसका जवाब तनुश्री ने मुझें भी दिया।
जहां तक नाना पाटेकर की बात हैं जितना मैं उन्हें जानता हूं। वे एक अच्छे इन्सान है। वे किसानों की अक्सर मदद किया करते है। लेकिन अगर हम अतीत को देखे तो पाएंगे की इस तरह की पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसमें कई बार इस तरह के लगाये गये आरोप सच भी साबित हुए है।
मेरा बॉलीवुड से बस इतना ही कहना है कि जिस आजादी, समानता की बात बॉलीवुड हमेशा से करता आया है। उसे ध्यान में रखते हुए जो भी सही हो उसके पक्ष में लोग जरुर खड़े हो।
ये भी पढ़ें...तनुश्री दत्ता के इरादों पर संदेह, वजह है ये कहा-अन्नु कपूर