TRENDING TAGS :
सोनिया के संसदीय क्षेत्र में रेखा ने रखा कदम, विकास के लिए दिए 2.5 करोड़ रुपए
राज्यसभा सांसद व फिल्म अभिनेत्री रेखा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए 2.5 करोड़ रुपए दिए हैं। ये रकम रेखा ने सां
लखनऊ: राज्यसभा सांसद व फिल्म अभिनेत्री रेखा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए 2.5 करोड़ रुपए दिए हैं। ये रकम रेखा ने सांसद निधि कोटे से दिए हैं। इन रुपयों से क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का काम कराया जाएगा।
फिल्मी दुनिया में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री रेखा की नजर अब रायबरेली के विकास पर है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में विकास कार्यो के लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से करोड़ों रुपये दिए हैं। रेखा का रायबरेली से यूं तो कोई सीधा नाता नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने खुद सोनिया गांधी से उनके संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए सांसद निधि खर्च करने की इच्छा जताई है।
इससे पहले राज्यसभा सदस्य कैप्टन सतीश शर्मा भी रायबरेली की बेहतरी के लिए अपनी सांसद निधि दे चुके हैं। जनवरी 2017 में रेखा की सांसद निधि से रायबरेली को 1.44 करोड़ रुपये की धनराशि मिली। इससे सोलर लाइट, हैंडपंप, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड बनाने का काम हुआ।
अक्टूबर 2017 में स्वीकृति 1.42 करोड़ की निधि से 1.06 करोड़ प्रशासन को मिल चुके हैं। शेष 25 फीसद राशि विकास कार्य पूर्ण होने पर मिलने हैं।
Next Story