TRENDING TAGS :
Anupamaa Upcoming: अनुपमा को देख भड़क जाएगी राही, इस एक्टर की एंट्री से आयेगा नया मोड़
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल में और बड़ा धमाका होने वाला है, चलिए बताते हैं।
Anupamaa Upcoming Episode
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल की कहानी दिन ब दिन दिलचस्प होती जा रही है, अब मेकर्स कहानी को इस दिशा में लेकर पहुंच गए हैं कि दर्शक हर नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अनुपमा सीरियल में 8 महीनों का लीप आया, लीप के बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई। अनुपमा मुंबई पहुंच गई, शाह परिवार में वहीं लड़ाई झगड़ा और पैसों की तंगी चालू हो, अब तो कोठारी परिवार में भी पहले जैसा कुछ नहीं रहा। इन सबके बीच अब अनुपमा सीरियल में और बड़ा धमाका होने वाला है, चलिए बताते हैं।
अनुपमा को देख भड़केगी राही
स्टार प्लस के शो अनुपमा सीरियल में दर्शक बहुत ही जल्द देखेंगे कि राही भी मुंबई पहुंच जाएगी, दरअसल पराग राही को डांस सीखने के लिए मुंबई भेजता है, जहां प्रेम भी उसके साथ जाता है। कहानी दिलचस्प तब होती है, जब राही जिसके पास डांस सीखने जाती है, उसी के घर पर अनुपमा को खाना बनाने का काम मिल गया है। अब बहुत ही जल्द राही व अनुपमा आमने सामने आएंगे। राही की देख अनुपमा जहां उसे गले से लगा लेती है, वहीं राही अनुपमा को देख उस पर भड़क जाती है। राही अनुपमा पर यह भी इल्ज़ाम लगाती है कि अनुपमा की वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।
राही अपनी मां को खूब फटकार लगाती है। वहीं अब राही प्रेम से वापस जाने के लिए कहेगी, राही की बात सुन प्रेम हैरान रह जाएगा, वह उससे सवाल करेगा कि आखिर वो इतनी जल्दी क्यों जाना चाह रही है, उसके साथ कुछ बुरा हुआ है, लेकिन राही प्रेम को ये बात नहीं बताती कि उसकी मुलाकात मां अनुपमा से हुई है।
अनुपम में होगी नए एक्टर की एंट्री
अनुपमा सीरियल में एक और नए किरदार की एंट्री होने वाली है, जिसकी वजह से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आयेगा। जी हां! अनुपमा सीरियल में अब एक्टर कंवरजीत पेंटल की एंट्री होने वाली है, वे शो में मनोहर पंडित का किरदार निभायेंगे, जो कि डांस गुरु हैं। मनोहर पंडित, जिनसे रही डांस सीखने वाली है, और अनुपमा इनके घर काम करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो मनोहर पंडित ही अनुपमा और राही के बीच की कड़वाहट को कम करेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge