×

अर्जुन कपूर ने भेजा जाह्नवी को ऐसा संदेश, सुनते ही रो पड़ेंगे आप...

Charu Khare
Published on: 11 Jun 2018 3:10 PM IST
अर्जुन कपूर ने भेजा जाह्नवी को ऐसा संदेश, सुनते ही रो पड़ेंगे आप...
X

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने बहन जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च से पहले एक भावुक व प्रोत्साहित करने वाला संदेश लिखा है। अर्जुन ने रविवार देर रात ट्वीट कर कहा, "जाह्नवी कपूर कल आप हमेशा के लिए दर्शकों का हिस्सा बन जाएंगी क्योंकि आपकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है। सबसे पहले मैं माफ मांगता हूं कि मैं मुंबई में नहीं हूं लेकिन मैं आपके साथ हूं, आप चिंता न करें।"

Image result for arjun kapoor and jhanviउन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि आप जानें कि अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो यह पेशा अद्भुत है। ईमानदार रहें, राय का सम्मान करें फिर अपने मार्ग और अपने विवेक का पालन करें। यह आसान नहीं होगा लेकिन मुझे पता है कि आप इस पागलपन के लिए तैयार हैं जो आगे आपके सामने आएगा।"

ये भी पढ़ें - सांपों को गाना सुनाता है ये शख्स, 12 साल की उम्र से पैदा हुए ऐसे शौक

Image result for arjun and jhanviबता दें कि बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर नजर आएंगे जो शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं।

ये भी पढ़ें - IIT-JEE : आनंद के ‘सुपर-30’ का जलवा कायम, 26 छात्र रहे अव्वल

Image result for arjun kapoor and jhanvi

Charu Khare

Charu Khare

Next Story