TRENDING TAGS :
Jhanak Leap Update: मिलिए झनक के नए अर्शी व अनिरुद्ध से, फर्स्ट लुक आया सामने
Jhanak Leap Update: आइए बताते हैं कि लीप के बाद अर्शी व अनिरुद्ध का किरदार कौन से एक्टर निभाने वाले हैं।
Jhanak Leap Update
Jhanak Leap Update: स्टार प्लस पर एक से एक बेहतरीन शोज आते हैं, जो सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहें हैं, उन्हीं शोज में से एक झनक भी है, जो इस बीच कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहा है। जी हां! दरअसल कुछ समय से खबरें आ रहीं हैं कि झनक सीरियल में लीप आने वाला है, लीप के बाद शो की पूरी स्टार कास्ट बदलने वाली है, वहीं अब लीप के बाद की स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जी हां! हम बात कर रहें हैं अर्शी और अनिरुद्ध की। चलिए बताते हैं कि लीप के बाद अर्शी व अनिरुद्ध का किरदार कौन से एक्टर निभाने वाले हैं।
झनक लीप अपडेट (Jhanak Leap Update)
झनक सीरियल 2023 में शुरू हुआ था, तभी से यह शो अपनी बेहतरीन स्टार कास्ट व पावरफुल स्टोरी लाइन की वजह से दर्शकों का पसंदीदा शो बन चुका है। वहीं अब झनक सीरियल में 20 सालों का लीप आने वाला है, जी हां! लीप की खबरें काफी समय से आ रहीं है, लेकिन IPL की वजह से मेकर्स ने लीप आगे खिसका दिया था और अब IPL खत्म हो चुका है तो लीप भी जल्द ही आने वाला है। लीप के बाद झनक की कास्ट के साथ ही कहानी में भी काफी कुछ बदवाल होगा। पुरानी स्टार कास्ट ने शो को अलविदा कह दिया है, अब शो में कई नए चेहरे दर्शकों को दिखाई देने वाले हैं।
वहीं अब झनक के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आ गईं हैं, जिससे खुलासा हो चुका है कि अब अनिरुद्ध और अर्शी के किरदार में कौन से एक्टर्स नजर आएंगे, साथ ही उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। जी हां! बता दे कि झनक सीरियल में अनिरुद्ध का किरदार अभिनेता सुमित सचदेव निभाने वाले हैं, वहीं अर्शी के किरदार में अभिनेत्री अश्लेषा सावंत नजर आएंगी। सुमित सचदेव व अश्लेषा सावंत का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। यहां देखें -
लीप के बाद ये एक्टर्स आएंगे नजर (JhanakNew Promo)
झनक सीरियल में लीप के बाद कई एक्टर्स की एंट्री हो चुकी है, लीप प्रोमो में सामने आ चुका है, जिसमें कई नए चेहरे नजर आ रहें हैं। सुमित सचदेव और अश्लेषा सावंत के साथ ही रिया शर्मा, अर्जित तनेजा और ट्विंकल अरोड़ा जैसे एक्टर्स झनक शो में नजर आने वाले हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge