×

बिग बॉस के लिए बुरी खबर, जानें क्या है पूरा मामला

कलर्स चैनल का रिएलिटी शो बिग बॉस 13 को बड़ा झटका लगा है। विवादों के बावजूद शो टीआरपी की रेस में पिछड़ गया है और टॉप 10 शोज़ की लिस्ट से बाहर हो गया है।

Roshni Khan
Published on: 29 Nov 2019 9:19 AM IST
बिग बॉस के लिए बुरी खबर, जानें क्या है पूरा मामला
X

मुंबई: कलर्स चैनल का रिएलिटी शो बिग बॉस 13 को बड़ा झटका लगा है। विवादों के बावजूद शो टीआरपी की रेस में पिछड़ गया है और टॉप 10 शोज़ की लिस्ट से बाहर हो गया है। वहीं बात करें सोनी टीवी के शो द कपिल शर्मा की तो उसने भी अपनी जगह बरकरार रखी है। केबीसी 11 भी इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सका।

ये भी देखें:गवर्नर का आरोप, सीएम ममता बनर्जी ने मुझे कहा- तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त

ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल ने जारी की TRP लिस्ट

ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने 47वें हफ़्ते की टीआरपी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक, शहर के दर्शकों की बात करे तो, सबसे ज़्यादा प्यार पसंद किए जाने वाला शो कुंडली भाग्य को दिया है। दूसरे नंबर पर कलर्स का शो छोटी सरदारनी है। तीसरे नंबर पर स्टार प्लस का शो यह रिश्ता क्या कहलाता है। चौथे नंबर पर यह जादू है जिन्न का और पांचवें नंबर पर ज़ीटीवी का ही शो कुमकुम भाग्य रहा।

सोनी टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने छठे स्थान पर कब्ज़ा किया है। द कपिल शर्मा शो सातवें स्थान पर है। पिछले हफ़्ते भी द कपिल शर्मा शो टॉप 10 में शामिल था। सोनी टीवी का शो इंडियन आइडल 11 आठवें नंबर पर आ गया है। स्टार प्लस के शो कहां हम कहां तुम ने नौवें नंबर पर शानदार एंट्री मारी है। यह रिश्ता क्या कहलाता है शो का स्पिन ऑफ़ यह रिश्ते हैं प्यार के 10वें नंबर पर बने रहने में कामयाब रहा।

सबसे खास बात तो ये है कि अमिताभ बच्चन का फेमस शो केबीसी 11 इस बार टॉप 10 की लिस्ट में जगह नहीं बना सका। 46वें हफ़्ते में शो ने टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी। ये शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है।

ये भी देखें:उपराज्यपाल किरण बेदी ने बताया- पुलिसिंग को ऐसे दी जा सकती है सही दिशा

अगर ग्रामीण इलाक़ों के टॉप 5 शोज़ देखें तो दंगल चैनल के शोज़ ने पांचों नंबर पर कब्ज़ा किया हुआ है। पहले स्थान पर बंदिनी, दूसरे पर द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण, तीसरे पर महिमा शनिदेव की, चौथे पर रहना है तेरी पलकों की छांव में और पांचवें पर बाबा ऐसो वर ढूंढो है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story