×

Kattappa Wife: बाहुबली के कटप्पा की धर्मपत्नी हैं बला ही खूबसूरत, हॉटनेस के आगे कियारा और मलाइका भी फेल

Kattappa Wife: ब्लॉकबस्टर फिल्म "बाहुबली" में कटप्पा का किरदार निभाकर साउथ अभिनेता सत्यराज दुनियाभर में फेमस हो चुके हैं। कटप्पा का किरदार निभाने वाले अभिनेता सत्यराज तो चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन इन दिनों उनकी पत्नी अपनी खूबसूरती की वजह से लाइमलाइट में बनीं हुईं हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 7 July 2023 7:15 AM IST
Kattappa Wife: बाहुबली के कटप्पा की धर्मपत्नी हैं बला ही खूबसूरत, हॉटनेस के आगे कियारा और मलाइका भी फेल
X
Bahubali Kattappa Wife (Photo- Social Media)
Kattappa Wife: ब्लॉकबस्टर फिल्म "बाहुबली" में कटप्पा का किरदार निभाकर साउथ अभिनेता सत्यराज दुनियाभर में फेमस हो चुके हैं। "बाहुबली" में उनके किरदार को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था और जमकर मीम्स भी बनें थे, यहां तक आज भी कटप्पा के किरदार में उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। कटप्पा का किरदार निभाने वाले अभिनेता सत्यराज तो चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन इन दिनों उनकी पत्नी अपनी खूबसूरती की वजह से लाइमलाइट में बनीं हुईं हैं, सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसपर हर कोई अपना दिल हारे बैठा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा और मलाइका को देती हैं कड़ी टक्कर

बाहुबली के कटप्पा की पत्नी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं। वैसे तो अभिनेता सत्यराज अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं, लेकिन जब बीवी इतनी सुंदर हो, तो भला कैसे लाइमलाइट से दूर रह पाएंगी। जी हां!! कटप्पा की पत्नी का नाम माहेश्वरी है और रिपोर्ट्स की मानें तो वह अभिनेता से उम्र में 25 साल छोटी हैं। माहेश्वरी इतनी खूबसूरत हैं कि वह बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज जैसे मलाइका अरोड़ा और कियारा आडवाणी को भी पीछे छोड़ चुकीं हैं। माहेश्वरी की खूबसूरती के आगे सिर्फ बॉलीवुड की ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री की हसीनाओं की भी चमक फीकी पड़ जाती है।

माहेश्वरी की तस्वीरें देख नेटीजेंस के दिलों की बढ़ जाती हैं धड़कने

सत्यराज की पत्नी माहेश्वरी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, हालांकि पिछले कुछ दिनों से उनकी बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहीं हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं। खासतौर पर माहेश्वरी अपनी खूबसूरती और सादगी की वजह से हेडलाइंस में अपनी जगह बना रहीं हैं। उनकी इन तस्वीरों ने नेटीजेंस की धड़कने तेज कर दी हैं और तो और एक पल में लाखों लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स धड़ल्ले से माहेश्वरी की इन वायरल तस्वीरों पर कमेंट कर रहें हैं।

इतनी खूबसूरत होने के बाद भी पर्दे से दूर हैं माहेश्वरी

महेश्वरी की सादगी ही लोगों को भा चुकी है। एक तरफ जहां उनके पति सत्यराज फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं, वहीं उन्होंने आजतक फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बारे में भी नहीं सोचा, अगर वह चाहती तो उन्हें बड़ी ही आसानी से मौका मिल जाता, लेकिन इतनी खूबसूरत होने के बाद भी उन्होंने हाउस वाइफ बनकर अपनी जिंदगी गुजार दी। वहीं जब महेश्वरी की कुछ तस्वीरें सामने आईं तो कुछ लोगों ने तो उन्हें अभी भी फिल्मों में काम करने की सलाह दे डाली। बताते चलें कि सत्यराज और महेश्वरी की शादी को लगभग 44 साल हो चुके हैं, दोनों ने 1979 में शादी रचाई थी। सत्यराज और महेश्वरी एक बेटी और एक बेटे के माता पिता हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story