×

बिग-बॉस-12 के शुरू हुए ऑडिशन, आप भी ले सकते हैं हिस्सा

Charu Khare
Published on: 14 Jun 2018 12:49 PM IST
बिग-बॉस-12 के शुरू हुए ऑडिशन, आप भी ले सकते हैं हिस्सा
X

मुंबई : टीवी का मोस्ट अवेटेड शो ‘बिग बॉस’ सीजन-12 के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। एक ओर बीबी फैन्स जहां इस खबर को लेकर काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं। तो वहीं कुछ फैन्स जोड़ियां ढूँढने में जुटे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि जोड़ियां क्यों ? तो बता दें कि, इस बार के ऑडिशन में नया ट्विस्ट रखा गया है।

ये भी पढ़ें - ‘धड़क’ का ट्रेलर देख उड़ेंगे आपके होश, ये रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट….

कलर्स चैनल के ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई। एक ट्वीट कर बताया गया कि बिग बॉस-12 जल्द ही शुरू होने वाला है और इस बार हमें जोड़ियों में कंटेंस्टेंट चाहिए। इसलिए बिग बॉस के घर में डबल धमाल मचाने के लिए अपने साथ एक पार्टनर लेकर आएं। ऑडिशन शुरू हो चुके हैं।

ऐसे बने शो का हिस्सा –

अगर आप भी बिग बॉस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो अभी अपने दोस्त, माता-पिता जी यानी किसी भी रिश्तेदार के साथ एक विडियो बनाए और वूट पर अपलोड कर दें। फिलहाल बिग बॉस का यह सीजन हर बार की तरह october में टीवी पर दस्तक देगा हालांकि सिलेक्शन प्रक्रिया लंबी होने की वजह से ऑडिशन अभी से शुरू हो गए हैं।

ये भी पढ़ें-अर्जुन कपूर ने भेजा जाह्नवी को ऐसा संदेश, सुनते ही रो पड़ेंगे आप…

Charu Khare

Charu Khare

Next Story