Avinash Mishra ने बिग बॉस मेकर्स के प्लान पर फेरा पानी, बता दिया सबसे बड़ा राज

Avinash Mishra On Bigg Boss: अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस मेकर्स के बारे में बेहद शॉकिंग खुलासा किया है।

Shivani Tiwari
Published on: 10 Jun 2025 4:10 PM IST
Avinash Mishra On Bigg Boss
X

Avinash Mishra On Bigg Boss

Avinash Mishra On Bigg Boss: टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा जब से बिग बॉस का हिस्सा बनें, तभी से वे सुर्खियों मे रहने लगें हैं। बता दें कि अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 का हिस्सा बनें थे और उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी। जी हां! ईशा सिंह संग उनकी प्रेम कहानी की खूब चर्चा हुई थी, इसके साथ ही घर में उनकी हाथापाई भी हो गई थी। हालांकि बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा एक मजबूत खिलाड़ी थे, और वे टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में भी अपनी जगह बना लिए थे, हालांकि विनर नहीं बन पाए थे, वहीं अब अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस मेकर्स के बारे में बेहद शॉकिंग खुलासा किया है।

अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस मेकर्स की खोली पोल (Avinash Mishra On Bigg Boss Makers)

अविनाश मिश्रा का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसका नाम "आओ ना" है, इस म्यूजिक वीडियो में अविनाश मिश्रा अभिनेत्री ईशा सिंह संग नजर आ रहें हैं। अविनाश मिश्रा के साथ ही ईशा सिंह भी बिग बॉस 18 का हिस्सा बनीं थीं, बिग बॉस घर में दोनों की बॉन्डिंग देख इनके रिलेशनशिप की भी चर्चा होने लगी थी, बिग बॉस तो खत्म हुए कई महीने हो चुके हैं, लेकिन इनके बीच अभी भी वहीं बॉन्डिंग है। गाने "आओ ना" के प्रोमोशन के दौरान बिग बॉस के बारे में बात करते हुए अविनाश मिश्रा ने एक बड़ा खुलासा किया है।


अविनाश मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिग बॉस मेकर्स की पोल खोल दी है। बता दें कि बिग बॉस 19 जल्द शुरू होने वाला है, बिग बॉस 19 को लेकर जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक इसमें यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को नहीं लिया जाएगा। इसी पर बात करते हुए अविनाश मिश्रा ने कहा कि ये खबर लगभग हर सीजन में आती है, लेकिन ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है, हमारे सीजन में भी यह बात सामने आई थी कि यूट्यूबर और इन्फ्लूएंसर नहीं होंगे, ऐसा इसलिए होता है, ताकी टीवी एक्टर्स बिग बॉस करने के लिए तैयार हो जाएं, और जब वे तैयार हो जाते हैं तो लास्ट में मेकर्स यूट्यूबर और इन्फ्लूएंसर की भी भर लेते हैं। अविनाश मिश्रा ने साफ तौर कहा कि मेकर्स ऐसा PR जान बूझकर करते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story