Gauahar Khan Pregnant: 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी गौहर खान

Gauahar Khan Second Pregnancy: जानी मानी अभिनेत्री गौहर खान 41 साल की उम्र में दोबारा मां बनने वालीं हैं

Shivani Tiwari
Published on: 10 April 2025 1:01 PM IST
Gauahar Khan Second Pregnancy
X

Gauahar Khan Second Pregnancy

Gauahar Khan Pregnant: बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान के घर एक बार फिर बहुत ही जल्द किलकारियां गूंजने वाली है, जी हां! दरअसल जानी मानी अभिनेत्री गौहर खान 41 साल की उम्र में दोबारा मां बनने वालीं हैं, इस Good News को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अनाउंस किया है। गौहर खान और उनके पति जैद दरबार अपने दूसरे बच्चे के लिए बेहद एक्साइटेड हैं, उन्होंने अपने दूसरे बेबी के लिए फैंस से दुआएं भी मांगी हैं, आइए आपको गौहर खान के प्रेग्नेंसी ऐलान का प्यारा पोस्ट दिखाते हैं।

गौहर खान हैं प्रेग्नेंट (Gauahar Khan Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खान के घर से एक गुड न्यूज सामने आ रही है, गौहर खान द्वारा इस गुड न्यूज को सुन फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और साथ ही एक्ट्रेस की जमकर बधाईयां भी देने लगे हैं। अब यदि आपको गौहर खान के प्रेग्नेंसी ऐलान के पोस्ट के बारे में बताएं तो उन्होंने जैद दरबार संग एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें जैद और गौहर का मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो के साथ गौहर ने कैप्शन में लिखा, "बिस्मिल्लाह...आपके प्यार और प्रेयर की जरूरत है। दूसरा बेबी आ रहा है।"

गौहर खान का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया है और फैंस खूब प्यार दे रहें हैं, साथ ही जैद और गौहर को बधाईयां भी दे रहें हैं। फैंस के साथ ही सेलिब्रिटी दोस्त भी गौहर को उनके दूसरे बेबी के लिए बधाईयां दे रहें हैं। कमेंट बॉक्स में बधाईयों का तांता लग चुका है।

2023 में एक बेटे के माता पिता बने थे गौहर-जैद (Gauahar Khan- Zaid Darbar Ki Shaadi)

गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर 2020 को निकाह किया था, जैद दरबार एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। वहीं 2023 में मई महीने में गौहर खान ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जेहान है। वहीं अब बेटे के जन्म के दो साल बाद गौहर खान और जैद दरबार दोबारा पेरेंट्स बनने वालें हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story