×

कैसी हो गयी एक्ट्रेस: बुढ़ापे में दिखती हैं कुछ ऐसी, देख कर चौंक जाएंगे

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब किसी एक्ट्रेस के करियर की शुरूवात होती है। तो हर जगह लाइम लाइट में रहती है। आज हम आप को 80 के दशक की कुछ एक्ट्रेस के बारे में बतातें हैं जो अपने समय में काफी फेमस हुआ करती थी। जो अब बूढ़ी हो चुकी हैं। आप शायद ही इन्हें अब पहचान पाए।

Roshni Khan
Published on: 6 April 2023 7:17 PM IST (Updated on: 7 April 2023 3:12 AM IST)
कैसी हो गयी एक्ट्रेस: बुढ़ापे में दिखती हैं कुछ ऐसी, देख कर चौंक जाएंगे
X

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब किसी एक्ट्रेस के करियर की शुरूवात होती है। तो हर जगह लाइम लाइट में रहती है। आज हम आप को 80 के दशक की कुछ एक्ट्रेस के बारे में बतातें हैं जो अपने समय में काफी फेमस हुआ करती थी। जो अब बूढ़ी हो चुकी हैं। आप शायद ही इन्हें अब पहचान पाए।

आज हम आपको बतातें हैं कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में.....

ये भी देखें:सीरियल पटियाला बेब्स की ये लीड एक्ट्रेस हुई घायल, पैर व नाक पर लगी है गहरी चोट

रीना रॉय

Image result for reena roy before after

रीना रॉय - 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रीना रॉय जिन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार मिला था. उन्होंने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों के बाद दोनों का तलाक हो गया था। आज वे दिखने में बूढ़ी लगती है। उन्हें आखिरी बार फिल्म रिफ्यूजी में अभिनय करते देखा गया था।

सोनू वालिया

Image result for सोनू वालिया before after

सोनू वालिया - तहलका और तेजा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री सोनू वालिया अब बूढ़ी दिखने लगी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें अभिनेत्री सोनू वालिया पिछले 11 सालों से बॉलीवुड में नजर नहीं आई है।

बिंदिया गोस्वामी

Image result for बिंदिया गोस्वामी before after

बिंदिया गोस्वामी - 70 और 80 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी आज बूढ़ी महिला की तरह दिखने लगी हैं।

अमृता सिंह

Image result for अमृता सिंह before after

अमृता सिंह - 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री अमृता सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म बेताव से की थी। अमृता सिंह अपने जवानी के दिनों में काफी खूबसूरत लगती थी लेकिन वे अब बूढ़ी दिखने लगने लगी है। आपको बता दें कि अमृता सिंह अब ज्यादातर फिल्मों में माँ के किरदार में नजर आती हैं।

ये भी देखें:कश्मीर में कत्ल-ए-आम करेगा आतंकी हिजबुल, दी ये बड़ी धमकी

अन्नू अग्रवाल

Image result for अन्नू अग्रवाल before after

अन्नू अग्रवाल - 90 के दशक की फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में फेम पाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री अन्नू अग्रवाल को आज पहचान पाना मुश्किल होगा. अन्नू अग्रवाल पिछले कई सालों से बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आई है।

अनीता राज

Image result for अनीता राज before after

अनीता राज - 80 के दशक की फिल्म प्रेम गीत से सफल बॉलीवुड डेब्यू करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री अनीता राज आज बूढ़ी औरत की तरह दिखने लगी हैं।

रेवती

Image result for रेवती before after

रेवती - साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म लव में सलमान खान की हीरोइन रही खूबसूरत अभिनेत्री रेवती आज उम्रदराज दिखने लगी है. आज फिल्मों में रेवती ज्यादातर माँ का रोल करती है।

रंजीता कौर

Image result for रंजीता कौर before after

रंजीता कौर - फिल्म लैला मजनू से बॉलीवुड में सफल डेब्यू करने वाली अभिनेत्री रंजीता कौर अपने करियर में करीब 47 फिल्में कर चुकी है. आज रंजीता कौर उम्रदराज महिला लगती हैं।

ये भी देखें:

साधना सिंह

Image result for साधना सिंह before after

साधना सिंह - नदिया के पार जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाली अभिनेत्री साधना सिंह अब पहले जैसी खूबसूरत नही लगती हैं। वह अब बूढ़ी दिखने लगी हैं।

मंदाकिनी

Image result for मंदाकिनी before after

मंदाकिनी - फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी अब काफी बूढ़ी लगने लगी हैं। अब वो पहले की तरह खूबसूरत नही लगती हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story