×

Bollywood Top 10 News: आलिया भट्ट की लीक हुई तस्वीरों पर सेलेब्स के रिएक्शन से लेकर सिड-कियारा की संगीत की तस्वीरों तक सारी अपडेट यहां

Bollywood Top 10 Trending News:आइये जानते हैं आज पूरे दिन माया नगरी से क्या खबरें आईं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कौन कौन सी 10 बड़ी खबरें रहीं।

Shweta Srivastava
Published on: 22 Feb 2023 10:22 PM IST
Bollywood Top 10 Trending News
X

Bollywood Top 10 Trending News (Image Credit-Social Media)

Bollywood Top 10 Trending News: बॉलीवुड की टॉप 10 ख़बरों के साथ रहिये अपडेटेड। जुड़े रहिये हमारे चैनल न्यूज़ट्रैक के साथ। आइये जानते हैं आज पूरे दिन माया नगरी से क्या खबरें आईं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कौन कौन सी 10 बड़ी खबरें रहीं।

बॉलीवुड की 10 बड़ी खबरें

1). जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में 26/11 के मुंबई हमलों पर किया रियेक्ट, बोले 'सभी ने ताली बजाई और मेरे साथ सहमत हुए'

Javed Akhtar (Image Credit-Social Media)

जावेद अख्तर ने खुलासा किया कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बारे में उनके कमेंट पर जो उन्होंने पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान किया था वहां मौजूद सभी दर्शकों ने मेरी बात पर रियेक्ट किया सभी ने ताली बजाई और मेरी बात से सभी सहमत थे'। जावेद अख्तर हाल ही में लाहौर में एक साहित्यिक समारोह के लिए पाकिस्तान में थे, जहां उन्होंने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के अपराधियों के पाकिस्तान में खुलेआम घूमने के बारे में कमेंट किया। महान उर्दू शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की याद में आयोजित समारोह में गीतकार-लेखक द्वारा कमेंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसके बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी जावेद अख्तर की प्रशंसा करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी थी। अब जावेद ने पाकिस्तान कार्यक्रम में अपनी टिप्पणी पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का खुलासा किया है।

2) Sarkar 4: अमिताभ बच्चन के बिना नहीं बनेगी फिल्म 'सरकार 4', निर्माता आनंद पंडित ने कही बड़ी बात

Sarkar 4 (Image Credit-Social Media)

निर्माता आनंद पंडित ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है उन्होंने हाल ही में ओटीटी पर 'थैंक गॉड' से लेकर 'द बिग बुल' तक कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का भी निर्माण किया हैं। वहीँ अब खबर है कि वो जल्द ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 'सरकार 4' का निर्माण शुरू कर सकते हैं। इसकी स्क्रिप्टिंग का अभी काम चल रहा है। साथ ही निर्माता आनंद पंडित ने ये भी घोषणा की है कि ये फिल्म वो तब ही बनाएंगे जब बिग बी ये फिल्म करने के लिए तैयार होंगे वार्ना वो सरकार का सीक्वल नहीं बांयेंगे।

3) Urfi Javed: दिल्ली में उर्फी के साथ कैब ड्राइवर ने कर दी ऐसी हरकत, परेशान एक्ट्रेस ने की लड़कियों की सेफ्टी की बात

Urfi Javed(Image Credit-Social Media)

उर्फी किसी काम से दिल्ली आईं थीं लेकिन उसके बाद को काफी परेशान हो गईं। दरअसल दिल्ली में उर्फी ने कैब बुक की थी जिसका ज़िक्र एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया है उन्होंने लिखा," आज मैंने उबर के साथ बहुत बेकार एक्सपीरियंस किया। मैंने ऊबर बुक की थी, जिसे में 6 घंटे के लिए बुक किया था। फिर उसे मैंने थोड़ी देर के लिए रुकवाया था। फिर वो बंदा मेरा सामान लेकर वहां से गायब हो गया। मैंने उसे कॉल किया मैं उसे बुला रही थी लेकिन उसकी लोकेशन एक घंटा दूर दिखा रही थी। वो गायब हो गया और मेरा सामान लेकर वापस भी नहीं आ रहा था। मुझे लेट हो रहा था क्योकि मेरी फ्लाइट थी और वो मिस हो जाती।" इसके बाद उर्फी ने ये भी बताया कि उन्हें उनका सामान कैसे वापस मिला। उर्फी ने फिर बताया कि,"मैंने एक मेल फ्रेंड को कॉल की। जब उसने उससे बात की तो वो डर गया। आदमी की आवाज पर वो डर गया, वरना लड़की की आवाज पर तो वो डर ही नहीं रहा था। फिर वो एक-डेढ़ घंटे बाद मेरा सामान लेकर आया और वो भी एकदम नशे में। वो बोल भी नहीं पा रहा था। दिल्ली में ऊबर लड़कियों के लिए सेफ नहीं है।”

4) अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के प्रोमो की करी शूटिंग

Hera Pheri 3(Image Credit-Social Media)

बीते कल हमने आपको बताया था कि फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है वहीँ आज इसके प्रोमो के लिए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने शूटिंग की है। हेरा फेरी 3 की कास्ट वापस आ गई है !! तीनों - अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल - कॉमिक काॅपर के अगले पार्ट के लिए तैयार हैं। यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि तीनों कलाकार फिल्म के अनाउंसमेंट प्रोमो की शूटिंग कर रहे हैं। फरहाद सामजी फिल्म का निर्देशन करेंगे।

5) आलिया भट्ट की प्राइवेट तस्वीर लीक होने के बाद बॉलीवुड आया साथ, सोशल मीडिया पर व्यक्त की नाराजगी

Alia Bhatt Photo Leaked (Image Credit-Social Media)

एक मीडिया पोर्टल द्वारा अपने घर के अंदर बैठी आलिया भट्ट की तस्वीरें शेयर करने के बाद पूरे बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर नाराजगी और दुःख व्यक्त किया है, आलिया की ये तस्वीरें उनके घर के बगल की इमारत से जूम लेंस के माध्यम से क्लिक की गयी थी। अनुष्का शर्मा और जान्हवी कपूर ने इस तरह के 'गोपनीयता के आक्रमण' के लिए मीडिया पोर्टल का आह्वान करते हुए अपने समान अनुभव साझा किए हैं। करण जौहर, अर्जुन कपूर और स्वरा भास्कर ने इस घटना को 'शर्मनाक' बताया है।

6).पैपराज़ी वीडियो में जबरदस्ती किस करने की कोशिश करने वाले फैन पर आदित्य रॉय कपूर ने ऐसे किया रियेक्ट

Aditya Rai Kapoor (Image Credit-Social Media)

आदित्य रॉय कपूर को जब हाल ही में मुंबई में एक आउटिंग के दौरान एक फैन ने उन्हें जबरन किस करने की कोशिश की तो उन्हें 'इसे हैंडल' करना पड़ा। इसपर एक्टर ने रियेक्ट करते हुए कहा कि वो उनके स्नेह को समझते हैं और इसलिए उनकी आलोचना नहीं करेंगे।

7). रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी की अफवाहों पर किया रियेक्ट, बोलीं 'मेरी शादी पिछले नवंबर को थी

Rakul Preet Singh (Image Credit-Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी की अटकलों पर मज़ाक उड़ाते हुए पूछा कि उनकी 'शादी' कैसी थी जो पिछले नवंबर में होने वाली थी। उनका ये बयान महीनों बाद आया है जब उनकी शादी की अफवाहें उड़ रही थीं, और उन्होंने इसका खंडन भी किया था। उन्होंने पिछले साल रकुल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में निर्माता जैकी भगनानी के साथ रिश्ते की घोषणा की थी।

8).नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने किया खुलासा, हाउस हेल्प ने एक्टर के डर से बदला अपना बयान

Nawazuddin Siddiqui (Image Credit-Social Media)

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास नवाब सिद्दीकी ने हाल ही में अपने वीडियो पर अभिनेता से माफ़ी मांगने के बाद उनकी हाउस हेल्प के स्पष्टीकरण को 'खरीदने' का आरोप लगाया है। नवाजुद्दीन की हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह ने आंसू भरी आंखों वाले वीडियो में पहले दावा किया था कि एक्टर ने उन्हें दुबई में 'बंधक' बना कर रख दिया था। इसके बाद अब एक और वीडियो में उन्होंने कहा कि पहले वाला बयान झूठा था वहीँ अब एक्टर के भाई ने ये दावा किया है कि ऐसा उसने एक्टर के दबाव के चलते कहा है।

9). मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट से तस्वीरें लीक होने के बाद शिकायत दर्ज करने को कहा

Alia Bhatt (Image Credit-Social Media)

एक मीडिया पोर्टल के आलिया भट्टके लिविंग रूम के अंदर बैठे हुए उनकी तस्वीरें शेयर करने पर,मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस से एक शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर इस घटना की आलोचना करते हुए पुलिस को टैग किया था। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एक्ट्रेस की टीम अब इस मामले को देख रही है और संबंधित लोगों के संपर्क में है।

10).पाकिस्तानी सेलेब्स ने की जावेद अख्तर के कमेंट की निंदा, बोलीं घर में आके बेज्जत...

Pakistani Actress Saboor Ali and Javed Akhtar (Image Credit-Social Media)

जावेद अख्तर ने बताया था कि कैसे 2008 के मुंबई हमलों के पीछे आतंकवादी अभी भी पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में लाहौर में एक कार्यक्रम में भाग लिया था। जबकि गीतकार और पटकथा लेखक द्वारा दिए गए बयान की बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सहित भारत में कई लोगों ने सराहना की, वहीँ इसने सबूर अली, शान शाहिद और अनुषे अशरफ जैसे कई पाकिस्तानी सेलेब्स को नाराज कर दिया। एक्ट्रेस सबूर अली ने लिखा, "कोई अपने घर में आ कर बेज्जत कर के जा रहा है ऊपर से खुशी से शोर मचाया जा रहा है और फिर कदमों में बैठा जा रहा है।" अपनी ही धरती पर अपने देश का अपमान किया, और आप उसका जश्न मना रहे हैं, उसके चरणों में बैठकर उसका सम्मान कर रहे हैं। कितनी शर्म की बात है!"



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story