TRENDING TAGS :
CID 2 के Dr Salunkhe हैं कितने अमीर, जानिए क्या करतीं हैं पत्नी व बच्चे
CID 2 Narendra Gupta aka Dr Salunkhe: आइए बताते हैं कि CID के डॉक्टर सालुंखे कितने अमीर हैं, और उनकी फैमिली के बारे में भी आपको डिटेल में जानकारी देते हैं।
CID 2 Narendra Gupta aka Dr Salunkhe
CID 2 Narendra Gupta aka Dr Salunkhe: सोनी टीवी पर आने वाला क्राइम ड्रामा शो CID सीजन 2 दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, इसके साथ ही यह शो खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है, जी हां! अभिनेता पार्थ समथान ने शो को कुछ दिनों के लिए ज्वाइन किया था, अब उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर ली है, जल्द ही वे दर्शकों को अलविदा कह देंगे। पार्थ समथान के तुरंत बाद ही खबरें आईं कि इस शो में डॉक्टर सालुंखे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नरेंद्र गुप्ता भी शो को अलविदा कह रहें हैं, जिसकी वजह से दर्शकों के चेहरे का रंग उड़ गया है, आइए बताते हैं कि CID के डॉक्टर सालुंखे कितने अमीर हैं, और उनकी फैमिली के बारे में भी आपको डिटेल में जानकारी देते हैं।
डॉक्टर सालुंखे ने छोड़ा शो (Dr Salunkhe Quits CID 2)
सीआईडी में फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ.आरपी सालुंखे का रोल अब बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है, बता दें कि अभिनेता नरेंद्र गुप्ता तब से CID का हिस्सा बनें हुए हैं, जब से यह शो टीवी पर शुरू हुआ था। उन्होंने साल 1998 में इस शो को ज्वाइन किया था और अब 27 साल बाद उन्होंने आखिरकार शो को अलविदा कह दिया है। CID फैंस ये खबर सुन शॉक्ड हो गए हैं। सुनने में आया है कि डॉक्टर सालुंखे ने अपना आखिरी सीन भी शूट कर लिया है, जिसके बाद उनकी फेयरवेल पार्टी भी हुई।
डॉक्टर सालुंखे फैमिली (Dr Salunkhe Wife & Family)
CID फेम डॉक्टर सालुंखे की फैमिली के बारे में बताएं तो उनकी पत्नी का नाम नूतन गुप्ता है। अभिनेता नरेंद्र गुप्ता की फैमिली के बारे में बहुत अधिक जानकारी तो नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नरेंद्र गुप्ता और नूतन गुप्ता की दो बेटियां हैं, जिनका नाम मेघा गुप्ता और अदिति गुप्ता है।
डॉक्टर सालुंखे नेट वर्थ (Dr Salunkhe Net Worth)
अभिनेता नरेंद्र गुप्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1988 में डीडी नेशनल के शो वागले की दुनिया से की थी, इसके बाद उन्होंने 1998 में सीआईडी शो को ज्वाइन किया, जहां उनके किरदार को दर्शकों से बेहद प्यार मिला। नरेंद्र गुप्ता टीवी के मशहूर टीवी शोज में काम कर चुके हैं, साथ ही बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने एलान, हलचल, उड़ान, पुलिस फोर्स जैसी फिल्मों में काम किया है। डॉक्टर सालुंखे बेहद ही लग्जरी लाइफ़ जीत हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ 30.4 करोड़ रुपए है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge