×

हीरो मिल लिए PM मोदी से हीरोइन नाराज हैं, कारण भी जानिए

फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने गए बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल में किसी महिला कलाकार को शामिल नहीं किए जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है,  दिया मिर्जा सहित कई महिलाओं ने आपत्ति जताई है।

Rishi
Published on: 21 Dec 2018 1:31 PM IST
हीरो मिल लिए PM मोदी से हीरोइन नाराज हैं, कारण भी जानिए
X

मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने गए बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल में किसी महिला कलाकार को शामिल नहीं किए जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है, दिया मिर्जा सहित कई महिलाओं ने आपत्ति जताई है।

ये भी देखें : Flashback 2018: ‘पद्मावत’ से ‘मीटू’ तक बॉलीवुड में हुए ये बड़े विवाद



कौन था शामिल प्रतिनिधिमंडल में

अक्षय कुमार, अजय देवगन, करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर मौजूद थे। इस बैठक के बारे में अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया था, जिस पर दिया ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस: जब श्रीसंत को गुदगुदी करने लगीं दीपिका कक्कड़, वीडियो में दिखी क्यूट बॉडिंग



उन्होंने पूछा था कि ''ये आश्चर्यजनक है। ऐसा क्या कारण था जिसकी वजह से एक भी महिला इस रूम में नहीं थीं?''

अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगली मीटिंग में महिलाएं भी होंगी।

मुंबई के राजभवन में हुई इस मीटिंग में जीएसटी की दरें कम और एक समान रखने की मांग की गई।

ये भी देखें : GOODNEWS: इस काम के लिए ‘पर्सन ऑफ दी ईयर’ हॉटेस्ट वेजीटेरियन सेलिब्रिटी बनीं सोनम कपूर

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story