TRENDING TAGS :
Bhoot Bangla Movie: अक्षय कुमार की भूत बंगला मूवी पर आया बड़ा अपडेट, सुन झूम उठेंगे फैंस
Bhoot Bangla Movie Update: भूत बंगला मूवी से जुड़ा एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
Bhoot Bangla Movie Update
Bhoot Bangla Movie Update: अक्षय कुमार अपनी आने वाली बिगेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं। अक्षय कुमार ने अब तक जितनी भी हॉरर कॉमेडी फिल्म की है, सभी ब्लॉकबस्टर रहीं हैं और अब एक बार वे खिलाड़ी कुमार हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला के जरिए अपने फैंस का दिल जीतने आ रहें हैं। भूत बंगला मूवी का अक्षय कुमार के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं और अब फिल्म से जुड़ा एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
भूत बंगला मूवी पर आया बड़ा अपडेट
अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला को लेकर अभी से ही दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज बन चुका है, फिल्म की शूटिंग लंबे समय से की जा रही है और अब तक शूटिंग के सेट में कई तस्वीरें भी लीक हों चुकीं हैं। वहीं अब अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़ा ताजा अपडेट दिया है। अक्षय कुमार ने शूटिंग के सेट से एक BTS वीडियो शेयर किया और बताया कि भूत बंगला की शूटिंग पूरी कर ली गई है।
अक्षय कुमार ने भूत बंगला के एक गाने की शूटिंग का BTS वीडियो शेयर किया है, वीडियो के साथ खिलाड़ी कुमार ने कैप्शन में लिखा, "और भूत को का रैप हो गया है... मेरी सातवीं एडवेंचर फिल्म प्रियन सर के साथ...और दूसरा कोलेबोरेशन एकता कपूर के साथ...मेरी पहली और उम्मीद है कि ना कि आखिरी वामिका गब्बी के साथ। मैडनेस, मैजिक और यादों के लिए आभारी हूं।" अक्षय कुमार के इस पोस्ट ने उनके फैंस की उत्सुकता को चार गुना बढ़ा दिया है, कमेंट बॉक्स में फैंस भूत को मूवी को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते नजर आ रहें हैं।
भूत बंगला स्टार कास्ट व रिलीज डेट
भूत बंगला मूवी के स्टार कास्ट की बात करें तो, इसमें शानदार एक्टर्स नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में वामिका गब्बी, राजपाल यादव, परेश रावल, तब्बू और जीशू सेनगुप्ता जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है, जबकि एकता कपूर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहीं हैं। फिल्म अगले साल 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge