×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मनमोहन के बाद अब PM मोदी पर भी बनेगी फिल्म, लीड रोल में नजर आयेगा ये एक्टर

डायरेक्टर उमंग कुमार पीएम मोदी की बायोपिक को डायरेक्ट करेंगे। और फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय लीड रोल निभाएंगे। विवेक इस रोल के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। लेकिन इस फिल्म के किरदार और डायरेक्टर फाइनल हो गए है।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Dec 2018 5:42 PM IST
मनमोहन के बाद अब PM मोदी पर भी बनेगी फिल्म, लीड रोल में नजर आयेगा ये एक्टर
X

नई दिल्ली: बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौर चल पड़ा है। फिल्म जगत में कई बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं। अब हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लाइफ पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राईमिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में इस फिल्म पर बैन लगाने को लेकर हल्ला मच गया है। कांग्रेस पार्टी इसका खूब विरोध कर रही है।

ये भी पढ़ें— फिल्म विवाद: जानिए क्यों विवादों में है ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

अब खबर ये आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी की लाइफ पर भी बहुत जल्द एक बायोपिक बनने जा रही है। एक लीडिंग वेबसाइड के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2019 से शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली के अलावा गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में की जायेगी।

ये भी पढ़ें— ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, बहुत बेसब्री से राजनीतिक गलियारों में इंतजार

ये हीरो लीड रोल में...

डायरेक्टर उमंग कुमार पीएम मोदी की बायोपिक को डायरेक्ट करेंगे। और फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय लीड रोल निभाएंगे। विवेक इस रोल के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। लेकिन इस फिल्म के किरदार और डायरेक्टर फाइनल हो गए है।

ये भी पढ़ें— ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने फिल्म निर्माताओं को भेजा नोटिस

खबर के अनुसार, पिछले डेढ़ साल से उमंग कुमार फिल्म की टीम के साथ मिलकर इसकी कहानी को लेकर काम कर रहे थे। इस फिल्म में पीएम मोदी के लाइफ के सभी पहलुओं पर रोशनी डाली जाएगी। फिलहाल अभी तक के खबरों के अनुसार द एक्सीडेंटल प्राईमिनिस्टर फिल्म 11 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story