×

Gangu Ramsay Death: फिल्म इंडस्ट्री में फिर छाया मातम, नहीं रहे दिग्गज कलाकार गंगू रामसे

Gangu Ramsay Death: बॉलीवुड के दिग्गज सिनेमेटोग्राफर गंगू रामसे ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। आइए आपको बताते हैं उनकी मौत का कारण क्या है?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 7 April 2024 5:06 PM IST
Gangu Ramsay Death
X

Gangu Ramsay Death (Image Credit: Social Media)

Gangu Ramsay Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर एक बुरी खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ सालों में हमने हमारी सिनेमाई दुनिया के कई दिग्गज कलाकारों को हमेशा के लिए अलविदा कहा है और अब बॉलीवुड के दिग्गज सिनेमेटोग्राफर गंगू रामसे भी हमारे बीच नहीं रहे। दरअसल, गंगू रामसे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज सुबह 8 बजे उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

काफी समय से बीमार थे गंगू रामसे (Gangu Ramsay Death Reason)

गंगू रामसे प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एफ.यू. रामसे के दूसरे बेटे थे। परिवार की तरह से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उनके निधन के बारे में जानकारी दी गई है। परिवार के अनुसार, वो पिछले एक महीने से कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से जूझ रहे थे। बयान में फैमिली ने कहा- ''बहुत दुख के साथ, हम रामसे ब्रदर्स में से एक, प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर, फिल्म निर्माता, निर्माता और एफ.यू. रामसे के दूसरे सबसे बड़े बेटे गंगू रामसे के निधन के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने आज सुबह 8 बजे, 83 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले एक मंथ से वो कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया था।


इन फिल्मों से कमाया नाम (Gangu Ramsay Movies)

आपको बता दें कि गंगू रामसे ने करीब 50 से अधिक फिल्मों में सिनेमैटोग्राफी किया था। इसमें 'वीराना', 'पुराना मंदिर', 'पुरानी हवेली', 'खोज', 'दो गज जमीन के नीचे', 'तहखाना', 'बंद दरवाजा' जैसी मूवीज शामिल है। गंगू रामसे की सभी फिल्में हॉरर थी। उन्होंने फिल्म 'आशिक आवारा' के लिए भी काम किया था। ये फिल्म सैफ अली खान की पहली मूवी थी। वहीं, उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ भी कई मूवीज में काम किया था, जिसमें 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' जैसी फिल्में शामिल हैं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story