×

Youtube Features: यूट्यूब यूजर सावधान! हुआ बड़ा फैसला, अब नहीं मिलेगा ये खास फीचर

Youtube Remove Features: Google ने घोषणा किया है कि, स्मार्ट टीवी पर YouTube किड्स ऐप की सुविधा में जुलाई 2024 से बदलाव किया जा रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 1 March 2024 8:45 AM GMT
Youtube Features: यूट्यूब यूजर सावधान! हुआ बड़ा फैसला, अब नहीं मिलेगा ये खास फीचर
X

Youtube Remove Features: आज के समय में यूट्यूब का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। वीडियो देखने से लेकर अपलोड करने तक के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा गाना, फिल्म, कार्टून, ब्लॉग आदि के लिए भी यूट्यूब काफी फेमस है। वहीं यूट्यूब पर बच्चों के लिए भी काफी कंटेंट हैं, जिसे बच्चे काफी पसंद करते हैं। यूट्यूब भी अक्सर अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए अपडेट्स लाता रहता है। अब हाल ही में यूट्यूब ने यूट्यूब किड्स ऐप को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।

यूट्यूब का बड़ा फैसला

दरअसल Google बहुत लंबे समय से Android TV/Google TV, Apple TV (tvOS), Samsung TV (Tizen), LG TV (WebOS) और Fire TV (Fire OS) पर YouTube ऐप के साथ-साथ YouTube किड्स ऐप की सुविधा दे रहा है। बता दें, मई 2023 में, कंपनी ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और अभी बेहतर करने के लिए YouTube किड्स ऐप की पेशकेश की। लेकिन अब, Google ने घोषणा किया है कि, स्मार्ट टीवी पर YouTube किड्स ऐप की सुविधा में जुलाई 2024 से बदलाव किया जा रहा है। जिसके बाद अब आपको अपने स्मार्ट टीवी पर यूट्यूब किड्स के लिए अलग से आइकन नहीं दिखेगा। हालांकि, Android पर YouTube किड्स ऐप उपलब्ध रहेगा।


लेकिन स्मार्ट टीवी (Smart TV) के लिए अब बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद अब अपने स्मार्ट टीवी पर YouTube में YouTube किड्स ऐप की सुविधा के लिए, आपको सबसे पहले एक YouTube किड्स अकाउंट सेट करना होगा। जब आप ऐप को दोबारा खोलेंगे, फिर आपको आगे की प्रोसेस दिखाई देगी। YouTube किड्स पर जाने के लिए अपने बच्चे का अकाउंट चुनना होगा। अगर यह किसी अन्य अकाउंट में ओपन होता है, तो स्क्रीन के ऊपर की ओर लेफ्ट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर जाना होगा और फिर अपने बच्चे का अकाउंट ओपन करना होगा।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story