TRENDING TAGS :
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील देगा सवी को धोखा, अब कैसे मुश्किलों का सामना करेगी सवी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: "गुम है किसी के प्यार में" में इन दिनों काफी ज्यादा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है|
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के चर्चित शो "गुम है किसी के प्यार में" में इन दिनों काफी ज्यादा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, हालांकि इसके बावजूद भी यह शो TRP की रेस में अभी पीछे ही चल रहा है, मेकर्स जिस तरह का धांसू ट्विस्ट लेकर आए हैं, उसे देख तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि बहुत ही जल्द यह TRP की रेस में टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो जायेगा। वहीं अब यदि आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के बारे में बताएं तो सवी की मुश्किले और अधिक बढ़ने वालीं हैं, आइए बताते है।
गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming)
गुम है किसी के प्यार में शो के आने वाले एपिसोड की बात करें तो ऋतुराज का सच बाहर आ गया है, कि उसने तेजू की बदनाम करने की कोशिश की थी, हालांकि उसने यह भी कहा कि उसने तेजी को नहीं मारा है, ऐसे में अब भी यह सस्पेंस बना हुआ है कि तेजू की मारा किसने है। वहीं इन सब सस्पेंस के बीच गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जो बेहद दिलचस्प है।
गुम है किसी के प्यार में शो के नए प्रोमो की शुरुआत सवी से होती है, वह अपनी आलमारी खोलती है और उसे उसकी वर्दी दिखती है, वर्दी देखते ही उसे याद आ जाता है कि कैसे उसको जॉब से सस्पेंड कर दिया गया था। सवी कहती है - ना पुलिस की वर्दी है, ना रजत का साथ, मेरी जिंदगी के अब दो ही मकसद हैं परिवार की रक्षा करना और रजत की इंसाफ दिलाना। इसके बाद सवी नील से मिलती है और उससे कहती है कि आपका और मेरा मकसद एक ही है, आप अपनी पत्नी को बेगुनाह साबित करना चाहते हो, और मै अपने पति को। आप मेरा साथ दोगे। सवी की बात सुन नील की उस इंस्पेक्टर की बात याद आती है, जिसने उसे सवी की हर बात और हरकत पर उसे नजर रखने की कहा है। नील सवी को भरोसा दिलाता है कि वो वह उसका साथ देगा, लेकिन असल में वह अब सवी की सारी इनफॉर्मेशन ऑफिसर को देने वाला है। नील सवी का भरोसा जीत उसे धोखा देने वाला है। अब
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge