×

अभिनेता बनने से पहले शेफ बनना चाहते थे जैकी श्रॉफ

इस दौरान जैकी बताया कि वह एक्टिंग में आने से पहले शेफ बनने की ख्वाहिश रखते थे, लेकिन जीवन ने उन्हें अभिनय के माध्यम से दूसरा मौका दिया।

Shivakant Shukla
Published on: 12 March 2019 6:36 PM IST
अभिनेता बनने से पहले शेफ बनना चाहते थे जैकी श्रॉफ
X

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ हाल ही में टीवी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के सेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ी कई बातें शेयर की।

इस दौरान शो के जज अनुराग बसु ने जैकी श्रॉफ के पसंदीदा व्यंजनों को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जैकी खाना बनाने और खाने के बहुत शौकीन हैं। उन्हें 'बैंगन का भरता' बहुत पसंद। इतना ही नहीं अनुराग बसु ने शो के सेट पर जैकी के पसंदीदा व्यंजन 'बैंगन का भरता' पकाने की व्यवस्था भी की।

ये भी पढें— पहली रैली में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, बताया- क्या होती है देशभक्ति

जैकी खुशी से सहमत हुए और जजों और दर्शकों के साथ 'बैंगन का भरता' के अपने गुप्त नुस्खे को भी साझा किया और झट से अपना पसंदीदा व्यंजन तैयार कर दिया। इस दौरान जैकी बताया कि वह एक्टिंग में आने से पहले शेफ बनने की ख्वाहिश रखते थे, लेकिन जीवन ने उन्हें अभिनय के माध्यम से दूसरा मौका दिया।

शो के तीनों जज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर उनके इस हुनर को देखकर काफी हैरान थे। यहां तक शिल्पा शेट्टी हमेशा अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखती हैं, लेकिन उन्होंने भी जैकी के हाथों से बने 'बैंगन के भरता' के लिए अपने डाइट को अलग रखा और उसे चखती नजर आईं। शिल्पा ही नहीं बल्कि प्रतियोगियों और उनके सुपर गुरु भी पूरी स्वाद के चटखारे भरते नजर आएं।

ये भी पढें— राहुल के ‘अजहर जी’ पर याद दिलाया रविशंकर का ‘हाफिज जी’

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story