TRENDING TAGS :
Kamaal R. Khan ने Pahalgam Attack किसने कराया दिया इसका सबूत देखें ट्वीट
Kamaal R. Khan On Pahalgam Attack: अभिनेता और फिल्म निर्माता कमला आर.खान ने पहलगाम हमले के बाद ट्वीट कर बताया किसने कराया पहलगाम हमला
Kamaal R. Khan Tweet On Pahalgam Attack (Image Credit-Social Media)
Kamaal R. Khan Tweet: अभिनेता, निर्माता और लेखक कमाल आर. खान अक्सर अपने ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। Kamaal R. Khan भारतीय फिल्मों की रिव्यू भी करते हैं तो वहीं भारत में क्या चल रहा है। इसपर अपनी राय देते हैं। तो वहीं इस समय पूरे भारत में Pahalgam Attack की चर्चा हो रही है। देश में सबके अंदर इस हमले को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। तो वहीं Kamaal R. Khan भी उन्ही में से एक हैं। जिनके अंदर इस घटना को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं। तो वहीं पहलगाम अटैक के बाद Kamaal R. Khan ने दिए पहलगाम हमले के एविडेंस साधा सरकार और मीडिया पर निशाना
कमाल आर.खान ने पहलगाम हमले के दिए एविडेंस ( Kamaal R.Khan Tweet On Pahalgam Attack)-
Kamaal R. Khan ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि- अगर किसी देश को बिना हजारों करोड़ रूपए के बाँध बनाए, तीन नदियों का पानी एक घंटे के अंदर रोकना हो, तो हमारे गोदी मीडिया के एंकर जिनके नाम उन्होंने टैग किया की संपर्क करे।
तो वहीं कमाल आर.खान ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि- मैं सोच रहा हूँ कि कोई कैसे भारत पर आतंकी हमला कर सकता है। भारत के इतिहास के दो बड़े गैगेस्टर के परमिशन के बिना, जो जी आ गया एविडेंस, इन्होंने ही कराया है।
तो वहीं कमाल आर.खान ने एक और ट्वीट किया और कहा- बड़े-बड़े ज्ञानी महापुरूष कह गए हैं, कि एक बेऔलाद राजा कभी प्रजा का भला नहीं कर सकता, अब अगर तो सभी महापुरूष पागल ते तो मैं कुछ कह नहीं सकता।
अब कमाल आर.खान ने इस ट्वीट में किसपर निशाना साधा है ये किसी से छुपा हुआ नहीं है।