TRENDING TAGS :
कमल हसन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हिंदू आतंकवाद को लेकर परिवाद दाखिल
फिल्मों से सियासी नाव की सवारी करने की तैयारी में जुटे अभिनेता कमल हसन की मुश्किलें उनके हाल ही में एक पत्रिका में लिखे लेख से बढ सकती है जिस
वाराणसी: फिल्मों से सियासी नाव की सवारी करने की तैयारी में जुटे अभिनेता कमल हसन की मुश्किलें उनके हाल ही में एक पत्रिका में लिखे लेख से बढ सकती है जिसमें उन्होंने कहा था कि अब हिंदू आतंकवाद हकीकत बन चुका है।
उनके हिंदू आतंकवाद को लेकर दिए गए बयान को लेकर लोगों में भी गुस्सा है। उनके इस बयान के खिलाफ बनारस की एसीजीएम कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया गया है। कोर्ट ने परिवाद को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए शनिवार का दिन मुकर्रर किया है।
NTPC BLAST: आंसुओं ने बयां किया पीड़ित परिवार का दर्द, अब कैसे चलेगा जीवन?
हो सकती है तीन साल की सजा
परिवाद दाखिल करने वाले वकील कमलेश त्रिपाठी ने अदालत से कमल हसन के खिलाफ आईपीसी की धारा 298, 505 C, 511 और 500 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इन धाराओं में अधिकतम तीन साल की सजा का प्रावधान है। कमलेश त्रिपाठी के मुताबिक कमल हसन के बयान से हिंदू समाज को ठेस पहुंची है। उन्होंने अदालत से कमल हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सजा देने की मांग की है।
हिंदू आतंकवाद को लेकर क्या कहा था कमल हसन ने?
दरअसल कमल हसन ने आनंद विकतन में लिखे अपने नियमित लेख में लिखा है कि हिंदू आतंकवाद हकीकत बन चुका है। कट्टरपंथी हिंदू संगठनों ने अब हिंसा का रास्ता चुना है क्योंकि उनका पहले का रूख बेअसर हो गया है। उन्होंने लिखा है कि कट्टरपंथी हिंदू संगठन पहले दूसरे धर्म समूहों से अपनी बात मनवाने के लिए बौद्धिक बहस करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। वे हिंसा का सहारा ले रहे हैं, जो खतरनाक है।