TRENDING TAGS :
Karan Johar का शो The Traitors कब होगा शुरू, प्रोमो जारी, जानें कंटेस्टेंट्स के नाम
Karan Johar Show The Traitors: करण जौहर ने The Traitors का प्रोमो जारी कर प्रीमियर की डेट का ऐलान कर दिया है।
Karan Johar Show The Traitors
Karan Johar Show The Traitors: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चाएं थीं कि वे एक दिलचस्प रियलिटी शो लेकर आ रहें हैं, जिसका नाम The Traitors है। शो की शूटिंग काफी समय पहले ही पूरी कर ली गई थी और अब जाकर करण जौहर ने रिवील किया है कि ये शो कब से दर्शक देख पाएंगे। जी हां! करण जौहर ने The Traitors का प्रोमो जारी कर प्रीमियर की डेट का ऐलान कर दिया है।
करण जौहर शो The Traitors (Karan Johar Show The Traitors)
करण जौहर अब तक कई शो को होस्ट कर चुके हैं और कई शो को जज भी कर चुके हैं और अब दर्शक उन्हें द ट्रेटर्स में देखेंगे। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर The Traitors शो का प्रोमो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "यहां ट्रस्ट इज रेयर, बट धोखा इज एवरीवेयर... द ट्रेटर्स ऑन प्राइम.. एक नया रियलिटी शो 12 जून से प्राइम पर आ रहा है।"
अमेरिकन रियलिटी शो का है हिंदी वर्जन (Karan Johar Show The Traitors Update)
करण जौहर जिस रियलिटी शो (Karan Johar Reality Show) को लेकर आ रहें हैं, बता दें कि वह शो अमेरिकी हिट शो The Traitors का ही हिंदी वर्जन हैं। बता दें कि इस रियलिटी शो में करीब 20 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा, Loyal और traitor, इस शो में काफी ज्यादा सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
द ट्रेटर्स कंटेस्टेंट्स (Karan Johar Show The Traitors Contestants)
करण जौहर के शो में एक से एक बेहतरीन सितारों नजर आएंगे। जी हां! करण कुंद्रा, उर्फी जावेद, वरुण सूद, सुधांशु पांडे, मुनव्वर फारूखी, अपूर्वा मखीजा, आशीष विद्यार्थी, जन्नत जुबैर, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया और हर्ष गुजराल जैसे जाने माने स्टार्स नजर आ सकते हैं। ट्रेटर्स Amazon Prime Video पर 12 जून से स्ट्रीम होगा। हर गुरुवार रात 8 बजे एक नया एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!