Kesari Chapter 2 Review: पढ़ें अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 का रिव्यू, स्क्रीन से नहीं हटा पाएंगे नजरें

Kesari Chapter 2 Review: आइए बताते हैं कि अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 फिल्म कैसी है, क्या इसे दर्शको को देखना जाना चाहिए, यहां जानिए।

Shivani Tiwari
Published on: 15 April 2025 6:10 PM IST
Kesari Chapter 2 Advance Booking Collection Day 1
X

Kesari Chapter 2 Advance Booking Report (Image Credit-Social Media)

Kesari Chapter 2 Review: अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, फिल्म का ट्रेलर 3 अप्रैल को रिलीज हुआ था, जिसकी जमकर सराहना की गई। केसरी चैप्टर 2 अप्रैल 18 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जी हां! फिल्म की रिलीज में महज़ 3 तीन दिन रह गए हैं और अब फिल्म का रिव्यू भी सामने आ गया है, आइए बताते हैं कि अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 फिल्म कैसी है, क्या इसे दर्शको को देखना जाना चाहिए, यहां जानिए।

केसरी चैप्टर 2 का रिव्यू (Kesari Chapter 2 First Review)

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर अच्छा खासा क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है, सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहें हैं। बता दें कि इस फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्ची घटना पर आधारित है, जो कि 1919 में घटित हुई थी। केसरी चैप्टर 2 मूवी की रिलीज में अभी तीन दिन हैं, लेकिन अभी से ही फिल्म की तारीफ की जाने लगी है। जी हां! अक्षय कुमार की इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, ये खास स्क्रीनिंग नई दिल्ली में बीजेपी नेताओं के लिए रखी गई थी।


केसरी चैप्टर 2 मूवी देखने के बाद केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्क्रीनिंग का एक वीडियो शेयर किया और फिल्म की तारीफ में एक लंबा चौड़ा नोट लिखा। हरदीप सिंह पुरी ने अक्षय कुमार की अदाकारी की खूब तारीफ की है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म पर से एक भी पल के लिए दर्शक अपनी नजरे नहीं हटा पाएंगे। यहां देखें उनका पोस्ट -

कब रिलीज हो रही केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2 Release Date)

बता दें कि अभिनेता राणा दग्गुबाती भी केसरी चैप्टर 2 मूवी की तारीफ कर चुके हैं, उन्होंने फिल्म देखने के तुरंत बाद ही अक्षय कुमार की इस मूवी की सोशल मीडिया पर तारीफ की थी। बताते चलें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही अनन्या पांडे और R माधवन मुख्य किरदारों में हैं। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story