TRENDING TAGS :
Kesari Chapter 2 Review: अक्षय कुमार की आजतक की सबसे बेहतरीन फिल्म केसरी चैप्टर 2 का रिव्यू आया
Kesari Chapter 2 First Review: अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2 कैसी है फिल्म के रिलीज से पहले ही आया रिव्यू
Kesari Chapter 2 Review (Image Credit- Social Media)
Kesari Chapter 2 Review: अक्षय कुमार, आर.माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। ये एक रियल लाइफ स्टोरी है। जिसमें जालियावाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी कार्यवाही को दर्शाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर जिन्होंने जालियावाला बाग हत्याकांड के खिलाफ अंग्रेजों से कानूनी लड़ाई लड़ी थी। उनका किरदार प्ले किया है। तो वहीं आर. माधवन ब्रिटिश लॉयर की भूमिका में है। अनन्या पांड ने भी वरिष्ठ वकील दिलरीत गिल का किरदार प्ले किया है। फिल्म सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म को देखने के लिए कुछ लोगों के लिए स्पेशल स्क्रिनिंग का आयोजन किया गया था। जिन्होंने फिल्म देखने के बाद पहला रिव्यू दिया है।
केसरी चैप्टर 2 ट्वीटर रिव्यू (Kesari Chapter 2 Twitter Review)-
केसरी चैप्टर 2 अक्षय कुमार की 2019 में आई फिल्म केसरी का सीक्वल है। केसरी में अक्षय कुमार ने रेजिमेंट के एक बहादुर सैनिक का किरदार प्ले किया था। इस बार वो Kesari Chapter 2 में सी.शंकरन नायर के रूप में नजर आएंगे। एक वकील जिसने ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जालियावाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर किया। Kesari Chapter 2 की स्क्रीनिंग देखने के बाद फिल्म की समीक्षा करते हुए, वकील और राजनीतिज्ञ चारू प्रज्ञा ने ट्वीट् किया। उन्होंने लिखा- फिल्म आधी खत्म हो चुकी है और मैंने पहले हाफ में पलक भी नहीं झपकाई, अविश्वसनीय, अक्षय कुमार को धन्यवाद दिया है। और कहा है कि आपका अब तक का सबसे बेहतरीन काम, इसे आयोजित करने के लिए हरदीप पुरी सर का धन्यवाद।"
इससे पहले एक्टर राणा दुग्गुबाती ने भी अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर.माधवन की फिल्म की समीक्षा की थी। उन्होंने Kesari Chapter 2 को अभी तक की अविश्वसनीय कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म बताया था। फिल्म के रिलीज होने से पहले जिन लोगों ने भी फिल्म को देखा उन्होंने फिल्म की प्रशंसा की है। अब देखने लायक होगा कि 18 अप्रैल 2025 को दर्शकों को फिल्म कैसी लगती है।