×

Kumkum Bhagya Update: खराब TRP के चलते मेकर्स का बड़ा फैसला, बदला लीड, अब ये एक्टर आएगा नजर

Kumkum Bhagya Upcoming Major Twist: आइए जानते हैं कि कुमकुम भाग्य शो में अब आने वाले दिनों में क्या कुछ धमाका होगा।

Shivani Tiwari
Published on: 22 April 2025 5:53 PM IST
Kumkum Bhagya Upcoming Major Twist
X

Kumkum Bhagya Upcoming Major Twist

Kumkum Bhagya Breaking: जी टीवी पर आने वाले शो कुमकुम भाग्य में इन दिनों काफी कुछ जबरदस्त ड्रामा चल रहा है, जी हां! रौनक और प्रार्थना के जीवन में खूब ड्रामा हो रहा है, इनकी शादी का सीक्वेंस बेहद दिलचस्प हो चला है। मेकर्स शो की TRP के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहें हैं और कहानी में एक से एक धमाकेदार मोड़ ला रहें हैं, लेकिन इसके बावजूद भी TRP उठने के बजाय गिरती ही जा रही है, लेकिन अब इस शो से जुड़ी एक ऐसी अपडेट सामने आई है, जिससे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है, जी हां! आइए जानते हैं कि कुमकुम भाग्य शो में अब आने वाले दिनों में क्या कुछ धमाका होगा।

कुमकुम भाग्य अपकमिंग ट्विस्ट (Kumkum Bhagya Upcoming Major Twist)

कुमकुम भाग्य सीरियल की नई कहानी कुछ समय पहले ही नई जेनरेशन के साथ शुरू हुई है, जेनरेशन लीप के बाद शो की पूरी कहानी के साथ ही स्टार कास्ट भी बदल गई है, हालांकि जब से ये नई कहानी शुरू हुई है, तभी से कुमकुम भाग्य शो की TRP भी गिरती जा रही है, जहां ये शो टॉप शोज की लिस्ट में गिना जाता था, वहीं अब यह इस लिस्ट से बाहर हो चुका है, बीच में तो यह भी खबरें सामने आने लगीं थीं कि खराब TRP की वजह से यह जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है, लेकिन अब मेकर्स एक नया दांव खेलने जा रहें हैं, जिससे यकीनन TRP में उछाल आ सकता है।

कुमकुम भाग्य सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब इस शो में एक नए लीड अभिनेता की एंट्री होने वाली है, जी हां! बताया जा रहा है कि कुमकुम भाग्य शो में अभिनेता नमिक पॉल की एंट्री होगी, वे शो में एक खास रोल निभाएंगे, यह खबर सुन अब फैंस के मन में सवाल चल रहा है कि क्या रौनक का किरदार निभा रहे अभिनेता अक्षय बिंद्रा शो को अलविदा कह देंगे, लेकिन बात सामने आ रही है कि अक्षय बिंद्रा शो में बनें रहेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि नमिक पॉल की एंट्री शो में क्या नया दिलचस्प मोड़ लेकर आएगी। वहीं शो में श्रद्धा आर्या भी वापसी करने की तैयार हैं, उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। श्रद्धा आर्या प्रीता का ही किरदार निभाएंगी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!