TRENDING TAGS :
Maalik Naamumkin Song: मालिक मूवी का नामुमकिन गाना रिलीज, दिखा राजकुमार-मानुषी का रोमांटिक अंदाज
Maalik Movie First Naamumkin Song: आज मालिक मूवी का पहला रोमांटिक गाना रिलीज कर दिया है, जिसका नाम "Naamumkin" है।
Maalik Movie First Naamumkin Song
Maalik Naamumkin Song: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म मालिक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया था, जिसे बहुत ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं अब टीजर के बाद मेकर्स ने आज मालिक मूवी का पहला रोमांटिक गाना रिलीज कर दिया है, जिसका नाम "Naamumkin" है। इस गाने में राजकुमार राव के साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर नजर आ रहीं हैं।
राजकुमार राव फिल्म मालिक फर्स्ट सॉन्ग (Maalik Movie First Naamumkin Song)
राजकुमार राव की मालिक मूवी ने दर्शकों के बीच अभी से ही जबरदस्त हाइप बना लिया है, फिल्म का टीजर इतना धमाकेदार था कि दर्शक मूवी देखने के लिए उत्साहित हो उठे हैं। दर्शक इंतजार कर रहें हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ट्रेलर से पहले मेकर्स ने गाना रिवील कर दिया है, जो बेहद ही शानदार है। मालिक मूवी के गाने "नामुमकिन" को राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर पर दर्शाया गया है, दोनों की जोड़ी खूबसूरत लग रही है। मालिक मूवी के गाने को वरुण जैन, श्रेया घोषाल और सचिन जिगर ने अपनी आवाज दी है, जबकि लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखें हैं। यहां देखें गाना -
राजकुमार राव फिल्म मालिक का टीजर (Maalik Movie Teaser )
राजकुमार राव ने मालिक मूवी का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था। टीजर की शुरुआत में ही एक धांसू डायलॉग सुनने को मिल रहा था, जिसमें राजकुमार कहते हैं, "समाज में दो तरह के लोग होते हैं, एक जो पसीना बहाकर अपने हक की रोटी कमाता है और एक जो खून पसीना बहाकर अपने हक की रोटी छीन लेता है। हम दूसरे वाले हैं, हमे घंटा फर्क पड़ता है कि लोगों को क्या लगता है कि हम विलेन हैं कि हीरो हैं, हमारी कहानी में हम हीरो हैं।"
कब रिलीज होगी मालिक फिल्म(Maalik Movie Ki Kahani)
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मालिक एक्शन और थ्रिल से भरपूर होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर पुलकित ने किया है, वहीं राजकुमार राव के साथ फिल्म में अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी अहम किरदार में नजर आयेंगी। मानुषी फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निभाएंगी। ये फिल्म 11 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge