TRENDING TAGS :
Mujhse Shaadi Karogi 2 में Salman Khan और Akshay Kumar की जगह नजर आएंगे ये दो एक्टर्स आएगा दुगना मजा
Mujhse Shaadi Karogi 2 Cast: सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मुझसे शादी करोगी के सीक्वल के लिए कास्ट किए गए दो नए एक्टर्स को
Mujhse Shaadi Karogi 2 Actor (Image Credit-Social)
Mujhse Shaadi Karogi 2 Actors : सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की बहुचर्चित फिल्म मुझसे शादी करोगी जोकि 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक डेविड धवन थे। अब जाकर कई दिनों से ऐसी चर्चाऐं सोशल मीडिया पर तेज हो रही है कि मुझसे शादी करोगी का सीक्वल बनने जा रहा है। तो वहीं इस बार Mujhse Shaadi Karogi 2 में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की जगह युवा चेहरों को महत्वता दी जाएगी। तो वहीं अब जाकर Mujhse Shaadi Karogi 2 की कास्ट पर अपडेट आया है।
मुझसे शादी करोगी 2 कास्ट (Mujhse Shaadi Karogi 2 Cast)-
डेविड धवन द्वारा निर्देशित 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा को कॉमेडी लव ट्राएंगल में दिखाया गया था। हालाँकि, नई फिल्म उसी विषय पर बनी रहेगी, अब जेन-जेड प्लेट स्पिन के साथ, जो मूल में मौजूद अराजकता और हँसी को बरकरार रखेगी। साजिद नाडियावाला ने इस फिल्म का समर्थन किया है। उन्होंने पुरानी फिल्म का निर्माण किया था। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साजिद मूल फिल्म की तरह ही एक मजेदार फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन जेन-जेड फ्लेवर के साथ, कार्तिक आर्यन और वरूण धवन की कॉमिक टइमिंग शानदार है और वे इस भूमिका के लिए मजबूत दावेदार होंगे।
जिसका मतलब ये हुआ कि Mujhse Shaadi Karogi 2 में लीड रोल के लिए Varun Dhawan और Kartik Aaryan को कास्ट किया जा सकता है। लेकिन अभी मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की गई है। तो वहीं कुछ समय पहले दोनों अभिनेता अपनी अगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में थे। कहा जा रहा था कि कार्तिक आर्यन की नागजिला और वरूण धवन की भेड़िया 2 सिनेमाघरों में 2026 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होगी।
तो वहीं Mujhse Shaadi Karogi 2 में दर्शक उन्हें 2026 के अंत तक स्क्रीन शेयर करते हुए देख सकते हैं। हालाँकि कास्टिंग तभी होगी जब वे स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे। यदि दोनों को एक साथ कास्ट किया तो ये फिल्म एक उच्च दर्जे वाली भारतीय सिनेमा की कॉमेडी फिल्म बन सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge