Sonu Kakkar से रिश्ता टूटने के बाद, Neha Kakkar का पहला पोस्ट वायरल

Sonu Kakkar-Neha Kakkar: आइए बताते हैं कि बहन से रिश्ता टूटने के बाद नेहा कक्कड़ ने क्या पोस्ट शेयर किया है।

Shivani Tiwari
Published on: 15 April 2025 10:40 AM IST
Sonu Kakkar-Neha Kakkar
X

Sonu Kakkar-Neha Kakkar

Sonu Kakkar-Neha Kakkar: बॉलीवुड की गलियारों से पिछले दिनों ही खबरें आईं थीं कि सोनू कक्कड़ ने अपने सिबलिंग्स टोनी कक्कड़ व नेहा कक्कड़ से रिश्ता तोड़ दिया है, उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी थी, सोनू कक्कड़ के इस पोस्ट ने फैंस को परेशान कर दिया था, सभी के बीच इसी बात की चर्चा हो रही थी कि आखिर किस वजह से सोनू कक्कड़ ने ऐसा कदम उठाया है, हालांकि अब तक ये वजह सामने नहीं आई है और अब इसी बीच नेहा कक्कड़ का पहला पोस्ट सामने आ चुक है, जी हां! आइए बताते हैं कि बहन से रिश्ता टूटने के बाद नेहा कक्कड़ ने क्या पोस्ट शेयर किया है।

नेहा कक्कड़ का लेटेस्ट पोस्ट (Neha Kakkar Latest Post)

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे अपने हसबैंड रोहनप्रीत और भाई टोनी कक्कड़ के साथ नजर आ रहीं हैं, नेहा कक्कड़ द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें एयरप्लेन के अंदर की हैं, इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है, "अपने पसंदीदा लोगों के साथ उड़ान भरना।" नेहा कक्कड़ की इन तस्वीरों पर फैंस प्यार तो लुटा ही रहें हैं, लेकिन साथ ही लोग सोनू कक्कड़ से जुड़े सवाल भी कर रहें हैं। कमेंट बॉक्स में लोग पूछ रहें हैं सोनू कक्कड़ कहां हैं, आपने उन्हें साइडलाइन क्यों किया है।

सोनू कक्कड़ का पोस्ट सुर्खियों में (Sonu Kakkar Post)

बॉलीवुड जगत में कक्कड़ फैमिली का नाम काफी मशहूर है, जी हां! कक्कड़ सिबलिंग इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं, सोनू कक्कड़, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ये तीनों ही बेहतरीन आर्टिस्ट हैं। लेकिन बीते दिन सोनू कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देख देश भर में हल्ला मच गई। सोनू कक्कड़ ने अपने उस पोस्ट में लिखा, "आप सभी को ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार की बहन नहीं रही। मेरा ये फैसला गहरे इमोशनल पेन के बाद लिया गया है और मैं आज वाकई बहुत दुखी हूं।" सोनू कक्कड़ ने अपने सिबलिंग्स से हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ दिया है, अब तक वजह का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी व पति के साथ एंजॉय कर रहीं हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story