TRENDING TAGS :
Sonu Kakkar की Neha व Tony Kakkar से हो गई सुलह, सामने आई फैमिली फोटो
Neha Kakkar-Sonu Kakkar And Tony Kakkar: कक्कड़ फैमिली की एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसे देख यह चर्चा होने लगी है कि क्या फिर से कक्कड़ Siblings एक हो चुके हैं।
Neha Kakkar-Sonu Kakkar And Tony Kakkar
Neha Kakkar-Sonu Kakkar Photo: महीनों पहले ही बॉलीवुड गायिका सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि उन्होंने अपने सुपरस्टार सिबलिंग्स नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से रिश्ता तोड़ दिया है, सोनू कक्कड़ ने यह भी बताया था कि उन्होंने ये फैसला बहुत ही दुखी मन के साथ लिया। सोनू कक्कड़ के इस ऐलान के बाद हर कोई बेहद हैरान हो गया था, क्योंकि आज तक सिर्फ हसबैंड और वाइफ का रिश्ता टूटने के बारे में सुनने को मिलता था, लेकिन पहली बार भाई-बहन का ऐसा केस सामने आया था, जिसमें भाई बहन का रिश्ता टूटने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया गया, लेकिन अब इसी बीच कक्कड़ फैमिली की एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसे देख यह चर्चा होने लगी है कि क्या कड़वाहट भूल, फिर से कक्कड़ Siblings एक हो चुके हैं।
कक्कड़ फैमिली की हैप्पी फोटो
सोनू कक्कड़ ने अपनी बहन नेहा कक्कड़ व भाई सोनू कक्कड़ से दूरी बना ली थी, लेकिन अब फिर से अब एक फोटो में साथ दिख रहें हैं और इस हैप्पी फैमिली पिक्चर को नेहा कक्कड़ ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। दरअसल नेहा कक्कड़ के मम्मी और पापा की बीते दिन वेडिंग एनिवर्सरी थी। मम्मी-पापा के वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर ही पूरा कक्कड़ परिवार एक साथ नजर आया।
नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मम्मी-पापा के वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक तस्वीर में कक्कड़ सिबलिंग एक साथ नजर आ रहें हैं। नेहा कक्कड़ द्वारा शेयर की गई फोटो में देख सकते हैं कि मम्मी पापा के साथ सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ एक साथ हँसते हुए पोज दे रहें हैं, सामने केक रखा है, साथ ही थोड़ा बहुत डेकोरेशन भी किया गया है। एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, "कितनी शानदार रात।"
फैंस जमकर बरसा रहें हैं प्यार
इतने लंबे समय बाद पूरे कक्कड़ परिवार की एक साथ देख फैंस खूब प्यार बरसा रहें हैं, जी हां! सोनू के ऐलान के बाद यह पहली बार है, जब सोनू कक्कड़, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ एकसाथ किसी फ्रेम में नजर आ रहें हैं। एक फैन ने इन तस्वीरों पर प्यार लुटाते हुए कमेंट किया, "फिर से सिबलिंग्स को एक साथ देख बहुत खुश हूं।" दूसरे ने लिखा, "इतने समय बाद फैमिली फोटो, तुम लोगों को साथ देख कर अच्छा लग रहा है " तीसरे ने लिखा, " आज की सबसे बेस्ट फोटो।" वहीं कुछ मजाक भी उड़ा रहें हैं, एक ने कमेंट किया है, "आपकी बहन ने तो पब्लिकली रिश्ता तोड़ दिया था ना।" दूसरे ने लिखा, "लगता है बहन से सुलह हो गई।"