TRENDING TAGS :
Anupamaa New Entry: अनुपमा में होगी नई एंट्री, मेगा ट्विस्ट के साथ ये एक्ट्रेस लाएंगी हाई वोल्टेज ड्रामा
Anupamaa Serial New Entry: अनुपमा शो में एक नई एंट्री होने वाली है, जिसकी वजह से शो में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा
Anupamaa New Entry: स्टार प्लस पर आने वाले मोस्ट चर्चित सीरियल अनुपमा की TRP इन दिनों कुछ खास नहीं आ रही है, जी हां! जहां सालों से अनुपमा TRP में नंबर वन पर रहता था, वहीं अब यह शो तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। अनुपमा सीरियल को TRP की रेस में टॉप पर पहुंचाने के लिए मेकर्स जुटे हुए हैं, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि इस शो में एक नई एंट्री होने वाली है, जिसकी वजह से शो में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा और उम्मीद है कि TRP भी बढ़ जाए।
अनुपमा सीरियल में होगी नई एंट्री (Anupamaa Serial New Entry)
अनुपमा सीरियल में लीप के बाद काफी कुछ बदल गया है, लीप के बाद शो में सिर्फ कुछ किरदारों को छोड़ दें तो बाकी सभी नए चेहरे देखने को मिले। वहीं अब एक बार फिर शो में नई एंट्री होने जा रही है। जी हां! अनुपमा में जिस अदाकार की एंट्री होने वालीं हैं वह कोई और नहीं, बल्कि अदाकारा शीर्षा तिवारी हैं। टीवी की दुनिया में खबरें फैल गईं हैं कि शीर्षा तिवारी अनुपमा सीरियल को बहुत ही जल्द ज्वाइन करेंगी, इस बात की पुष्टि खुद शीर्षा तिवारी ने ही की है।
शीर्षा तिवारी ने खुद खुलासा किया कि वे अनुपमा सीरियल में दिखाईं देंगी। एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने किरदार से जुड़ा हिंट भी दिया है। शीर्षा तिवारी ने बातचीत करते हुए कहा, "मैं अनुपमा सीरियल में एंटर करने वालीं हूं, लेकिन अभी बस इतना कह सकती हूं कि मैं शो में मिस्टीरियस वूमेन के रूप में एंट्री करूंगी, मेरे किरदार का नाम प्रार्थना है और मेरे किरदार का कुछ कनेक्शन प्रेम से है, लेकिन वह प्रेम से कैसे कनेक्टेड है, ये सब आपको शो जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, उसे देखकर पता चलेगा।" शीर्षा तिवारी ने खुद खुलासा कर दिया है कि उनकी एंट्री अनुपमा सीरियल में होगी और वे बेहद खास रोल भी अदा करते दिखाईं देंगी। यानी कि अब दर्शक अभिनेत्री शीर्षा तिवारी की एंट्री के साथ मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स के लिए तैयार हो जाएं।