TRENDING TAGS :
फुकरे रिटर्न्स में नजर आएगा प्रसिद्ध गीत 'ओ मेरी महबूबा'
फिल्मकार मृगदीप सिंह लांबा की 'फुकरे' के कलाकार अली फजल, पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह और रिचा चड्ढा फिल्म की अगली कड़ी 'फुकरे रिटर्न्स' के साथ वापसी
नई दिल्ली: फिल्मकार मृगदीप सिंह लांबा की 'फुकरे' के कलाकार अली फजल, पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह और रिचा चड्ढा फिल्म की अगली कड़ी 'फुकरे रिटर्न्स' के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस नई कड़ी में निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने मनमोहन देसाई की 1977 की फिल्म 'धरमवीर' में धर्मेंद्र, जितेंद्र, जीनत अमान और नीतू सिंह पर फिल्माए प्रसिद्ध गीत 'ओ मेरी महबूबा' को शामिल किया है।
सुजॉय घोष ने आईएफएफआई के जूरी प्रमुख पद से दिया इस्तीफा
इस बारे में रितेश ने कहा कि गीत 'काला चश्मा' बना चुके संगीतकार हरदीप ने उन्हें 'ओ मेरी महबूबा' की हुक लाइन का आइडिया भेजा था। यह फिल्म का पहला गाना है और यह कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि दूसरा भाग मूल फिल्म के समाप्त होने के ठीक एक साल बाद शुरू होता है।
इस नए गीत को रैपर रफ्तार ने गाया है। निमार्ताओं ने मोहम्मद रफी द्वारा गाए मूल गीत की हुक लाइन, 'ओ मेरी महबूबा महबूबा, तुझे जाना है तो जा तेरी मर्जी मेरा क्या' को बरकरार रखा है।
रितेश ने कहा, "हम मोहम्मद रफी की आवाज को भी कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं, यह एक महान गीत है और मैं आशा करता हूं कि हर कोई इस संस्करण को पसंद करेगा।"