TRENDING TAGS :
Panchayat 4 Trailer: मंजू देवी या क्रांति देवी इलेक्शन में किसकी होगी जीत, इस दिन रिलीज होगा पंचायत का नया सीजन
Panchayat Season 4 Trailer: मेकर्स ने आज पंचायत सीज़न 4 की प्रीमियर डेट का खुलासा कर दिया है, साथ ही ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जो बेहद मजेदार है।
Panchayat Season 4 Trailer
Panchayat 4 Trailer: प्राइम वीडियो की मोस्ट लव्ड वेब सीरीज पंचायत अपने नए सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है, जी हां! बता दें कि पंचायत सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों का खूब प्यार मिला, पंचायत सीज़न 3 की कहानी बड़ी ही इंट्रेस्टिंग मोड़ पर खत्म हुई थी, जिसकी वजह से दर्शकों को इस सीरीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था और अब उनका ये इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि मेकर्स ने आज पंचायत सीज़न 4 की प्रीमियर डेट का खुलासा कर दिया है, साथ ही ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जो बेहद मजेदार है। ट्रेलर देख दर्शक एक्साइटेड हो गए हैं।
पंचायत सीज़न 4 ट्रेलर (Panchayat Season 4 Trailer)
पंचायत सीरीज एक बार फिर दर्शकों को मजेदार राइड पर ले जाने वाली है, जहां ह्यूमर, इमोशन, साजिश, रोमांस, चुनौतियां समेत सभी चीजों का जबरदस्त तड़का देखने को मिलने वाला है। पंचायत सीज़न 4 का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। ट्रेलर में एक बार फिर सभी एक्टर्स अपनी अदाकारी से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि इस सीरीज में अभिनेता जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।
पंचायत सीज़न 4 के ट्रेलर को प्राइम वीडियो के ऑफशियल सोशल मीडिया पर पेज पर जारी किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, "शुरू हो चुका है इलेक्शन...मंजू देवी या क्रांति देवी किसका होगा सलेक्शन। पंचायत का नया सीजन 24 जून से।" पंचायत सीज़न 4 की कहानी मंजू देवी और क्रांति देवी के इलेक्शन के इर्द गिर्द घूमती नजर आयेगी, जो कि ट्रेलर देख साफ पता चल रहा है। पंचायत सीरीज को द वायरल फीवर (TVF) द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। वहीं दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने इस सीरीज का डायरेक्शन संभाला है। 24 जून से इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge