TRENDING TAGS :
Salman Khan की अपकमिंग मूवी जोकि Galwan Valley पर आधारित है, उसमें हुई एक और एक्टर की एंट्री
Salman Khan New Movie; सलमान खान की अपकमिंग फिल्म जोकि गलवान घाटी पर आधारित है, उसकी कास्टिंग पर काम शुरू रेस 3 के एक्टर की हुई एंट्री
Salman Khan Apoorva Lakhia New Movie Cast (Image Credit- Social Media)
Salman Khan New Movie Cast: सलमान खान की फिल्म सिंकदर के फ्लॉप होने के बाद वो एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार हैं। जिसके लिए सलमान खान (Salman Khan) इस बार रियल लाइफ हीरों की कहानी बड़े पर्दे पर पेश करेंगे। जिसके लिए सलमान खान (Salman Khan) अब अपने अगले प्रोजेक्ट जोकि अपूर्व लाखिया के साथ है। उसपर काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में गलवान वैली की रियल कहानी को दर्शाया जाएगा। अब जाकर सलमान खान और अपूर्व मुखर्जी की फिल्म की कास्टिंग पर काम शुरू हो गया है। इस फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हुई है।
सलमान खान और अपूर्व लाखिया की फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर (Salman Khan Apoorva Lakhia Movie Cast)-
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान अपूर्व मुखर्जी की फिल्म की शूटिंग के शुरूआत की तारीख जुलाई 2025 पर विचार कर रहे हैं। तो वहीं अब खबर आ रही हैं कि इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने के लिए साकिब सलीम से बताचीत की जा रही है। बता दे कि साकिब सलीम और सलमान खान ने ईद 2018 में रिलीज होने वाली रेस 3 में साथ काम किया है और अब वे अपूर्व लाखिया की अगली फिल्म में फिर से साथ काम करने की चर्चा है। इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका है। जिसकी वजह से साकिब का लुक टेस्ट सलमान खान और अपूर्व करेंगे। एक बार लुक टेस्ट को मंजूरी मिल जाने के बाद, कास्टिंग तय हो जाएगी।
रिपोर्ट कि माने तो Salman Khan व्यक्तिगत रूप से अपूर्व लाखिया की अगली फिल्म की कास्टिंग पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वह कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहते हैं। इस फिल्म में कई बड़े कलाकार शामिल होंगे और उनमें से पहला नाम साकिब सलीम का होगा। युवा पीढ़ी के दो और अभिनेता अपूर्व लाखिया की अगली फिल्म में शामिल होंगे। एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सूरज पंचोली से भी बातचीत शुरू हुई थी हालांकि फिल्म के निर्देशक इस अभिनेता को लेने के लिए बहुत उत्सुक हैं। अपूर्व लाखिया की अगली फिल्म सिनेमाघरों में जुलाई 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान पहली बार सेना ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge