×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'दबंग' खान का दमदार ऑफर, #BeingHuman पर 50% की छूट

'दबंग' खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे तो बॉलीवुड के सबसे चहेते अभिनेता हर साल अपना जन्मदिन कुछ अलग अंदाज़ में मनाते हैं

tiwarishalini
Published on: 27 Dec 2017 2:53 PM IST
दबंग खान का दमदार ऑफर, #BeingHuman पर 50% की छूट
X

मुंबई: 'दबंग' खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान ने भी अपने बर्थडे को आम से ख़ास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिटर्न गिफ्ट के तौर पर उन्होंने अपने प्रशंसकों को भी एक अनमोल तोहफा दिया है। उन्होंने 'बींग ह्यूमन' पर फ्लैट 50 परसेंट ऑफ की घोषणा की। 'दबंग' खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए ये जानकारी दी।



उन्होंने लिखा, "अब बर्थडे है तो मेरे फैंस के लिए कुछ स्पेशल तो बनता है। सभी #Being Human ज्वेलरी पर 50 प्रतिशत की छूट..केवल आज 27 /12 के लिए.. तो जाएँ मज़े करें." यह ऑफर सिर्फ आज के लिए ही सीमित है।

वैसे तो बॉलीवुड के सबसे चहेते अभिनेता हर साल अपना जन्मदिन कुछ अलग अंदाज़ में मनाते हैं, लेकिन इस साल उनका जन्मदिवस कई मायनों में ख़ास है।

इसकी वजह है हालिया में उनकी नयी रिलीज़ फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' जो बॉक्सऑफिस पर तूफानी कमाई करते हुए नज़र आ रही है। पिछले चार दिनों में उनकी फिल्म 151 .47 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। ख़ास बात ये है कि भारत के अलावा विदेश में भी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म खूब धन बटोर रही है जो हमारे टाइगर के लिए एक विशेष तोहफे से कम नहीं है।

वही सोशल मीडिया पर भी सलमान को अपने फैंस से ढेरों बधाइयां मिल रहीं हैं। मंगलवार रात 12 बजते ही फेसबुक और ट्विटर पर उनके प्रशंसक बधाई देने उमड़ पड़े। यही नहीं बॉलीवुड के कई जानेमाने सितारों ने भी उनके साथ तस्वीर साझा कर इस दिन को और ख़ास बनाया। वही उनके स्क्रीन पर हिट जोड़ीदार दोस्त शाहरुख़ खान ने गाना गाकर बधाई दी।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story