TRENDING TAGS :
Salman Khan को Lawrence Bishnoi की मिली धमकी वीडियो शेयर कर कहा ये तेरे बॉडीगार्ड काम नहीं आएंगे
Salman Khan News: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को मिली धमकी वीडियो शेयर कर कहा ये तेरे बॉउंसर काम नहीं आएंगे, अभी वो चिल कर रहा है
Salman Khan Gets Threat Lawrence Bishnoi Again (Image Credit-Social Media)
Salman Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ ही साथ उनको लगातार मिल रही धमकियों की वजह से सुर्खियों में हैं। कल ही सलमान खान को धमकी मिली की उनके घर में घुसकर उनको मारेंगे। तो वहीं उनके कार को बम से ब्लॉस्ट तक करने की धमकी दी गई। जिसके बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। तो वहीं अब सोशल मीडिया पर Salman Khan के वीडियो को एटैच करके एक और धमकी दी गई है। जिसमें Lawrence Bishnoi का जिक्र किया गया है।
सलमान खान को मिली लॉरेंस विश्नोई के नाम की धमकी ( Salman Khan Got Threats Lawrence Bishnoi)-
कल वर्ली पुलिस स्टेशन के परिवहन विभाग के व्हाट्सप नंबर पर सलमान खान (Salman Khan) को फ्रेश धमकी दी गई थी। जिसके बाद से सलमान खान (Salman Khan) के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। तो वहीं सलमान खान को पहले से ही सरकार द्वारा सुरक्षा दी जा चुकी है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो शेयर किया गया है। उस वीडियो में नजर आ रहा है कि सलमान खान के चारो-तरफ सिक्योरिटी मौजूद है। तो वहीं समलान खान की पर्सनल सिक्योरिटी भी उनके साथ है। इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) के साथ साऐ की तरह हरपल उनके साथ रहने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा भी उनके साथ मौजूद हैं। जो वहाँ मौजूद कैमरा मैन को पीछे हटा रहे हैं। और सलमान खान (Salman Khan) के लिए रास्ता क्लियर कर रहे हैं।
सलमान खान के इस वीडियो को एक्स पर पुलकित त्यागी नाम के एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा है कि- "कल से मुन्ना, इन कैमरा वालों को तो जितना मर्जी साइड कर ले। अभी वो जरा चिल कर रहा है। जब आएगा, तब न तो तेरे इंजेक्शन की बॉडी वाले ये बाउंसर काम आएंगे न गोली-बन्दूक, भाई के बाबा बनने के बाद गाते रहना, ओ दिल दा नी माढ़ा, भाई गैलेक्सी अपार्टमेटं वाला, "
तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) को इस तरह की धमकी देने पर उनके फैंस काफी नाराज नजर आएं और उन्होंने कमेंट बॉक्स में इस यूजर को जमकर खरी-खोटी सुनाई, तो वहीं Lawrence Bishnoi को सपोर्ट करने वाले यूजर्स ने इसकी तारीफ की