×

सल्लू की ये हीरोइन हुई ‘चाय तक की मोहताज’, इस फिल्म में आईं थी नजर

Charu Khare
Published on: 19 March 2018 5:10 PM IST
सल्लू की ये हीरोइन हुई ‘चाय तक की मोहताज’, इस फिल्म में आईं थी नजर
X

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ फिल्म वीरगति में नजर आ चुकीं नब्बे के दशक की हीरोइन एक्ट्रेस पूजा डडवाल की हालत इनदिनों बद से बदतर हो चुकी है। इस वक्त पूजा टीबी व फेफड़ों की बीमारी से झूझ रहीं हैं। उनकी आर्थिक हालत इस समय इतनी ख़राब है की वह अपना इलाज तक कराने में समर्थ नहीं है, इतना ही नहीं बल्कि पूजा चाय तक के लिए दूसरों पर निर्भर है।

Image result for puja dadwalमीडिया से बातचीत के दौरान पूजा ने बताया कि, उन्होने अपनी हालत का जिक्र सलमान से किया है लेकिन अभी तक उनसे कोई बातचीत नहीं हो पाई है, उनसे बात करने को वर्षा ने एक वीडियो भी बनाई है। वह कहती हैं- उम्मीद है सलमान जल्द ही मेरी गुजारिश सुनेंगे और मेरी मदद करेंगे।

Image result for puja dadwalपूजा के मुताबिक वो गोवा में पिछले काफी सालों से कसीनो मैनेज करती थीं। पूजा ने 'वीरगति' के अलावा 'हिन्दुस्तान' और 'सिन्दूर की सौगंध' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

बता दें कि, उनकी बीमारी के चलते घरवालों ने भी उनको एकदम अकेला छोड़ दिया सही इलाज न हो पाने के चलते अब उनकी हालत और भी बिगडती जा रही है।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story