×

इन न्यूकमर्स को सलमान ने अपने दम पर किया इंडस्ट्री में लॉन्च

Shivakant Shukla
Published on: 11 Dec 2018 3:14 PM IST
इन न्यूकमर्स को सलमान ने अपने दम पर किया इंडस्ट्री में लॉन्च
X

मुंबई: दबंग सलमान खान को बॉलिवुड का गॉडफादर कहा जाता है। सलमान खान ने कई बॉलीवुड एक्टर्स के कॅरियर को एक मुकाम दिलाया है और कइयों को तो बॉलीवुड में एंट्री भी दिलवाई है। सलमान ने बॉलीवुड में उन न्यूकमर्स को ही लॉन्च नहीं किया जो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं बल्कि उनको भी लॉन्च किया है जो बहुत अच्छे फिल्मी बैकग्राउंड से हैं।

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'भाई' के नाम से जाने जाते हैं और वह वास्तव में एक भाई तरह ही कई लोगों की हेल्प कर चुके हैं। वैसे तो सलमान बॉलीवुड में कई स्टार्स और न्यूकमर्स को लॉन्च कर चुके हैं, लेकिन उनमें से छह न्यूकमर्स ऐसे है जिनको उन्होंने खुद के दम पर इंडस्ट्री में उतारा है। आइए जानते हैं उन सेलिब्रेटिज के बारे में जिनको सलमान बॉलीवुड में और खुद के दम पर लॉन्च कर चुके हैं...

ये भी पढ़ें— विराट-अनुष्का की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, इस फोटोशूट को देख भरेंगे आह………………….

प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल

सलमान खान ने हाल ही में ऐलान किया कि न्यूकमर्स प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म 'नोटबुक' अगले साल 29 मार्च को रिलीज होगी। बता दें कि यह फिल्म सलमान के होम प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स बैनर तले बन रही है। प्रनूतन दिवंगत अभिनेत्री नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी हैं। जहीर फिल्मी परिवार से नहीं हैं, लेकिन उनके पिता और सलमान के बीच बचपन से दोस्ती है।

ये भी पढ़ें— रिलेशनशिप को लेकर है सीरियस तो टेक्नोफ्रेंडली होने से बचना शुरू कर दें आप

ये भी पढ़ें— ठंड में पापा की झप्पी से बच रही बच्चे की जान, मां के साथ पिता भी दे रहे कंगारू केयर

आयुष शर्मा और वरीना हुसैन

अर्पिता खान के पति और अपने जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को सलमान खान अपने होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लवयात्री' से लॉन्च कर चुके हैं। ये बात अलग है कि आयुष की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी

आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को सलमान खान अपने होम प्रोडक्शन में फिल्म 'हीरो'से लॉन्च किया था। अब खबर आ रही हैं कि सलमान एक बार फिर अथिया को अपने होम प्रोडक्शन में री-लॉन्च करेंगे।

ये भी पढ़ें— सर्दियों में रुखी स्किन से बचाएंगे ये मेकअप टिप्स

ये भी पढ़ें— विंटर वेकेशन कर रहे हैं प्लान तो एक जरुर जाएं मनाली

इन स्टार्स को दिला चुके खास मुकाम

सलमान ने अपने होम प्रोडक्शन के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स को एक खास मुकाम दिलाया है। इनमें कैटरीना कैफ, पुलकित सम्राट, डेजी शाह, जरीन खान, सोनाक्षी सिन्हा, स्नेहा उल्लाल, भूमिका चावला जैसे कई स्टार्स शामिल हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story