×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब अपना विशेषाधिकार व जिम्मेदारी समझता हूं: शाहिद कपूर

shalini
Published on: 2 Jun 2018 1:22 PM IST
अब अपना विशेषाधिकार व जिम्मेदारी समझता हूं: शाहिद कपूर
X

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल पूरे कर चुके अभिनेता शाहिद कपूर को इस साल रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में अपनी भूमिका के लिए अभी भी प्रशंसा मिल रही है। वह अपनी पहली रीमेक फिल्म साइन कर चुके हैं और वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। खुद को 'अलग व्यक्ति' बताने वाले शाहिद कपूर फिलहाल काफी व्यस्त हैं।

शाहिद कपूर ने आईएएनएस को एक ईमेल साक्षात्कार में बताया, "यह एक छोटे बच्चे की यात्रा रही है, जिसे यह नहीं पता था कि अभिनेता बनने का क्या मतलब है। लेकिन अब मैं अपने विशेषाधिकार और जिम्मेदारियों को समझता हूं और इसके लिए मैं आभारी हूं। मुझे जो भी हासिल हुआ है, मैं उस पर गर्व करता हूं और मुझे और बढ़ने व विकसित होने की जरूरत महसूस होती है।"

कॉलेज नहीं जा सकते तो ओपन एजुकेशन अच्छा विकल्प

'दिल तो पागल है' और 'ताल' जैसी फिल्मों में बैकग्रांउड डांसर के रूप नजर आ चुके शाहिद ने 2003 में फिल्म 'इश्क विश्क' से डेब्यू किया था।

एक किशोर छात्र की भूमिका हो या फिल्म 'हैदर' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों के जटिल किरदार, शाहिद को दर्शकों ने हमेशा ही पसंद किया है।

शाहिद कहते हैं कि उनकी जीवन यात्रा शायद एक किताब है।

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में साहा की जगह कार्तिक को मिल सकता है मौका

शाहिद ने कहा, "इस उद्योग में 15 साल हो गए हैं और इसे मैंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा दिया है इसलिए मैं इस नौकरी के लिए अपने अधिकतम प्रयास देना चाहता हूं। हां, मैं आज एक बहुत अलग शख्स हूं।"

शाहिद की अगली फिल्में 'बत्ती गुल मीटर चालू' और तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है।

शाहिद कहते हैं, "हमारे अंदर आग है और यह कुछ हासिल करने की जरूरत पर बाहर निकलती है। अगर आपकी कोई जरूरत या इच्छा नहीं है तो आपके अंदर उत्साहित होने के लिए कुछ भी नहीं होगा।"

शाहिद ने कहा कि वह पहली बार किसी फिल्म की रीमेक पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "यह एक बहुत अलग यात्रा है। मैंने फिल्म देखी है और मुझे फिल्म के दोनों मुख्य किरदार और सभी कलाकार पसंद हैं। इसलिए इस फिल्म को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे पहले काफी प्रतिष्ठा मिली है और बेहतर भले न सही लेकिन हम इसके बराबर तो बनाना चाहते हैं।"

पेशेवर जीवन में व्यस्तताओं के साथ ही वह फिर से पिता बनने के लिए भी उत्साहित हैं। उनकी पत्नी मीरा राजपूत दोबारा मां बनने जा रही हैं। इन दोनों की एक बेटी मीशा है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि संतान होने से आप अपने जीवन को एक अलग नजर से देखते हैं। आपकी संतान के आने के बाद से ही आपके अंदर का माता-पिता बाहर आ जाता है और आप सुरक्षात्मक महसूस करते हैं और उन्हें सर्वश्रेष्ठ जीवन देना चाहते हैं।"

शाहिद का करियर काफी अच्छा चल रहा है, क्या उन्हें अपनी प्रसिद्धि और लोकप्रियता खोने से डर लगता है?

इस पर शाहिद कहते हैं, "नहीं, मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे प्रसिद्धि और लोकप्रियता खोने से डर लगता है, बल्कि मुझे सर्वश्रेष्ठ फिल्मकारों के साथ काम करने के अवसरों, सर्वश्रेष्ठ अवसरों या अपनी क्षमता को अधिकतम उपयोग न करने को लेकर डर लगता है। लोकप्रियता और प्रसिद्धि दूसरे दर्जे की चीजें हैं।"



\
shalini

shalini

Next Story