TRENDING TAGS :
Sitaare Zameen Par Movie Review: जानिए कैसी है आमिर खान की सितारे जमीन पर, पढ़ें फर्स्ट रिव्यू
Sitaare Zameen Par Movie Review: सितारे जमीन पर फिल्म की चर्चा के बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है, जी हां! आइए जानते हैं कि आमिर खान की ये फिल्म कैसी है।
Sitaare Zameen Par Movie Review
Sitaare Zameen Par Movie Review: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है। सितारे जमीन पर फिल्म की रिलीज में अब बहुत ही कम दिन बचे हैं और फिल्म की टीम बहुत ही धड़ल्ले से फिल्म के प्रोमोशन में व्यूज चल रही है। वहीं दर्शक भी इतने सालों बाद आमिर खान को इतने सालों बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत अधिक उत्साहित हैं। सितारे जमीन पर फिल्म की चर्चा के बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है, जी हां! आइए जानते हैं कि आमिर खान की ये फिल्म कैसी है।
सितारे जमीन पर फर्स्ट रिव्यू (Sitaare Zameen Par First Review)
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के लिए दर्शकों ने उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दिया है, वहीं अब फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ चुका है। जी हां! आमिर खान की फिल्म का पहला रिव्यू राज्यसभा की सांसद सुधा मूर्ति ने किया है। उन्होंने आमिर खान की इस फिल्म को देखने के बाद अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि आमिर खान की ये फिल्म उन्हें कैसी लगी।
इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी, इंजीनियर और पद्म भूषण सुधा मूर्ति ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के बारे में बात करते हुए कह रहीं हैं, "मुझे लगता है कि यह फिल्म हमारी आंखें खोलने वाली है। बहुत से लोग ऐसे बच्चों को नहीं समझते, जिन्हें हम 'नॉर्मल नहीं' कहते हैं। लेकिन यह एक ऐसी खूबसूरत फिल्म है, जहां आप समझ सकते हैं कि वे बहुत संवेदनशील हैं और उनका दिल बहुत साफ है। वे हमेशा मुस्कुराते भी रहते हैं, क्योंकि उनका जीवन को देखने का नजरिया बेहद साफ-सुथरा होता है। यह फिल्म देश में बहुत सारे बदलाव ला सकती है। मैं आमिर खान का धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे ऐसी बेहतरीन फिल्म देखने का मौका दिया। बकाई बहुत ही खूबसूरत फिल्म है।"
सितारे जमीन पर स्टार कास्ट (Sitaare Zameen Par Star Cast)
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। साथ ही अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि साहनी, ऋषभ जैन और आशीष पेंडसे जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस दिल्म में आमिर खान की मां जीनत भी नजर आएंगी। सितारे जमीन पर मूवी की कहानी निधि शर्मा ने लिखी है, जबकि आर. एस. प्रसन्ना फिल्म के निर्देशक हैं। आमिर खान के प्रोडक्शन तले फिल्म बनाई गई है, जो 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge