×

सुनील ने ट्विटर पर कपिल को सिखाई तमीज, बोले- मैं 1 साल से चुप था क्योंकि...

Charu Khare
Published on: 18 March 2018 4:02 PM IST
सुनील ने ट्विटर पर कपिल को सिखाई तमीज, बोले- मैं 1 साल से चुप था क्योंकि...
X

नई दिल्ली: कॉमेडी की दुनिया के दो जबरदस्त सरताज रील लाइफ में सबको हंसाने के बाद अब सबको रुलाने का काम कर रहे हैं। जी हां। हम बात कर रहे हैं सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की, जिनको फैन्स एक बार फिर से साथ में देखने के लिए बेचैन हैं, लेकिन वहीँ ये दोनों कॉमेडियन अपनी पुरानी जंग को खत्म करने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।Image result for kapil vs sunil groverदरअसल, सुनील ने ट्विटर पर अपने एक फैन को जवाब दिया था, जिसका कपिल को इतना बुरा लगा कि उन्होनें सुनील को बैक टू बैक कई रिप्लाई किये व साथ ही उन्हें झूठा तक कह दिया। इसके बाद सुनील ने कपिल को हैशटैग कर एक बड़ा सा जवाब लिखा, जिसमें उन्होनें कहा- मैं एक साल तक नहीं बोला क्योंकि आप की बदतमीजी सामने आती, ताकि आपकी गरिमा बनी रहे। बहुत अच्छा काम किया है हमने साथ। अभी भी फालतू नहीं बोलूंगा। ध्यान से पढ़ो।

Image result for kapil vs sunil groverउन्होनें आगे लिखा- मैंने इस शो की बात की है ना कि पिछले शो की… और तुम बेहतर कॉमेडियन हो यह सब जानते हैं, लेकिन मैं जितना कुछ जानता हूं उसके साथ कोशिश करना जारी रखूंगा। ख्याल रखो। किडनी 2 और लिवर 1 ही होता है। टेक केयर ऑफ योर हेल्थ। एक बार फिर से कहूंगा मुझे इस शो के लिए ऑफर नहीं किया गया है। नए शो के लिए आपको शुभकामनाएं। विशेज एंड लव।



बता दें कि, कपिल शर्मा इनदिनों अपने अपकमिंग शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story