TRENDING TAGS :
अनुष्का के बाद अब इस बॉलीवुड हसीना ने की 'सीक्रेट शादी', INSTA पर दी जानकारी
मुंबई: फ़िल्मी गलियारों में गुपचुप तरीकों से शादी करने की तो जैसे आजकल होड़ सी लगी है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की इटली में 'सीक्रेट शादी' के बाद अब सुरवीन चावला का भी नाम इस क्रम में जुड़ गया है। हाल ही में सुरवीन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर के इस बात की जानकारी दी।
बिज़नेसमैन अक्षय ठक्कर के साथ एक खूबसूरत सी तस्वीर पोस्ट कर के उन्होंने लिखा, "एक सामान्य ज़िन्दगी के बीच प्यार ने मेरी ज़िन्दगी परियों की कहानी बना दी."
ख़बरों की मानें तो सुरवीन दो साल पहले ही शादी कर चुकी थीं. बताया जा रहा है दोनों ने शादी 28 जुलाई 2015 में ही कर ली थी। लेकिन अभिनेत्री ने इस बात की जानकारी अब अपने फैंस को दी है।
'हेट स्टोरी 2' , 'पार्चड' , जैसी फिल्मों में लीड कलाकार के बतौर भूमिका निभा चुकी सुवरीन ने कई टेलीविज़न शोज में भी काम किया है । उनके अभिनय को भी दर्शकों द्वारा काफी सराहना मिली है.
इलियाना डिक्रूज़ व एक्ट्रेस इशिता दत्त जैसी कई अभिनेत्रियों की भी बीच में शादी की खबरें आ चुकी हैं।