×

‘Drive’ का गाना ‘मखना’ हुआ रिलीज, जमकर थिरकते हुए दिखे ये स्टार्स

फिल्म 'काय पो छे' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज अलग ही पहचान बन चुकी है। फिल्मों के बाद अब सुशांत ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के साथ नेटफ्लिक्स की वेब फिल्म 'ड्राइव' में नजर आएंगे।

Roshni Khan
Published on: 9 July 2023 3:46 PM IST
‘Drive’ का गाना ‘मखना’ हुआ रिलीज, जमकर थिरकते हुए दिखे ये स्टार्स
X

मुंबई: फिल्म 'काय पो छे' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज अलग ही पहचान बन चुकी है। फिल्मों के बाद अब सुशांत ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के साथ नेटफ्लिक्स की वेब फिल्म 'ड्राइव' में नजर आएंगे। इस वेब फिल्म का नया गाना 'मखना' सॉन्ग रिलीज हो गया है। ये एक पार्टी सॉन्ग है, जिसमें सुशांत और जैकलीन अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहें हैं।

ये भी देखें:लो भाई अब आ गया ऐसा हेलमेट, पहनाते ही आदमी खोल देगा मन में छिपे सभी राज

Image result for Makhna - Drive

इस गाने के में आप देख सकते हैं कि जैकलीन और सुशांत अपने दोस्तों संग पूल पार्टी और नाइट क्लब में फुल ऑन मस्ती कर रहे हैं। यह एक पैप्पी ट्रेक है जो कि आपको अपनी ट्रिप याद दिला सकता है या फिर एक नई ट्रिप प्लान करा सकता है।

ये भी देखें:करोड़ों रुपए खर्च के बाद हाल बेहाल: काम अधूरा, लोकार्पण पूरा

Image result for Makhna - Drive

इस गाने को तनिष्क, यासेर और असीस कौर ने गाया है। मखना गाने के बोल ओजिल दलाल और तनिष्क बागची ने लिखे हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story